सैलरी 75 लाख, रन 190; जानिए बॉर्डर गावस्कर में कितने का पड़ा कोहली का 1 रन
मुख्य बातें
RCB vs UPW: महिला प्रीमियर लीग में आज आरसीबी और यूपी के बीच मुकाबला हुआ. यूपी ने आरसीबी को 10 विकेट से हराकर सबसे बड़ी जीत दर्ज की. आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. आरसीबी ने यूपी को जीत के लिए 139 रनों का लक्ष्य दिया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की यह लगातार चौथी हार है. अक तालिका में आरसीबी सबसे नीचले पायदान पर है. कप्तान स्मृति मंधाना भी अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन के अब तक खास प्रभाव नहीं डाल पायी हैं. आज के मैच में एलिसा हीली और देविका वैद्य की जोड़ी ने नाबाद 139 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिलायी.