सैलरी 75 लाख, रन 190; जानिए बॉर्डर गावस्कर में कितने का पड़ा कोहली का 1 रन
मुख्य बातें
India vs Australia 4th Test Drawn: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर टीम इंडिया ने 2-1 से अपना कब्जा जमा लिया है. इस टेस्ट सीरीज के चौथा और आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ड्रॉ रहा. इससे पहले भारते ने नागपुर में पहले टेस्ट में कंगारूओ को मात दी थी. टीम इंडिया यही नहीं रुकी और दिल्ली में दूसरा टेस्ट भी अपने नाम किया था. हालांकि कंगारूओं ने इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में वापसी की थी और मुकाबला अपने नाम किया था. पर चौथा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ जिसके बाद टीम इंडिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर 2-1 से कब्जा जमा लिया.