मुख्य बातें

India vs Australia 2nd ODI updates: भारत ने तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो मुकाबले जीतकर श्रृंखला अपने नाम कर लिया है. भारत ने 400 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 217 रन पर ही सिमट गई. इस मैच में भारत ने बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और मैच जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम शुरूआती झटके से पूरी तरह नहीं उभर पाई और लगातार विकेट गिरने की वजह से मैच और श्रंखला दोनों गंवा बैठी. श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़े. भारत तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है.