सैलरी 75 लाख, रन 190; जानिए बॉर्डर गावस्कर में कितने का पड़ा कोहली का 1 रन
मुख्य बातें
WPL 2023, GG vs UP: महिला प्रीमियर लीग 2023 के 17वें मैच में आज (20 मार्च) गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स की टीमें आमने-सामने थी. दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जा गया था. गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 178 रन बनाए थे. वहीं यूपी वॉरियर्स ने ग्रैस हैरिस के ताबड़तोड़ 72 और ताहिला मैक्ग्रा के शानदार 57 रनों की मदद से यह लक्ष्य 19.5 ओवर में हासिल कर लिया.