मुख्य बातें

IPL Auction 2023 Updates: आईपीएल 2023 (#TATAIPLAuction) के लिए आज कोच्चि में मिनी ऑक्शन खत्म हो चुका है. नीलामी में कुल 80 खिलाड़ी बिके. इस ऑक्शन के लिए दुनियाभर के 991 क्रिकेटरों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, लेकिन 405 खिलाड़ियों को निलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया. इन खिलाड़ियों में 273 भारतीय जबकि 132 खिलाड़ी विदेशी थे. इस लिस्ट में 119 कैप्ड खिलाड़ी और 282 अनकैप्ड खिलाड़ी भी शामिल थे. बता दें कि आईपीएल 2023 के लिए 87 स्लॉट खाली थे जिनके लिए 10 टीमें इन खिलाड़ियों पर बोली लगायी और 80 खिलाड़ियों को खरीद लिया. सैम कुरेन सबसे महंगे खिलाड़ी बने. पंजाब किंग्स ने उन्हें 18.5 करोड़ रुपये में खरीदा.