मुख्य बातें

इंडिया वर्सेस श्रीलंका: एशिया कप फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को रौंदकर आठवीं बार खिताब अपने नाम कर लिया है. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जो पूरी तरह गलत साबित हुआ. श्रीलंका की पूरी टीम 50 के स्कोर पर आउट हो गयी. मोहम्मद सिराज ने अकेले 7 विकेट चटकाए. उन्होंने सात ओवर में केवल 21 रन दिए. बाद में सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और शुभमन गिल ने सातवें ओवर में 51 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी. श्रीलंका के लिए यह मुकाबला एक बुरे सपने की तरह होगा.