सैलरी 75 लाख, रन 190; जानिए बॉर्डर गावस्कर में कितने का पड़ा कोहली का 1 रन
मुख्य बातें
India Vs Netherlands Score: बारिश के कारण भारत-नीदरलैंड वार्मअप मुकाबला रद्द कर दिया गया. बारिश की वजह से टॉस भी नहीं कराया जा सका. वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले दोनों टीमें बारिश की वजह से एक भी अभ्यास मैच नहीं खेल पाई. इससे पहले बारिश की वजह से भारत-इंग्लैंड अभ्यास मैच रद्द हुआ था. जबकि नीदरलैंड का भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला बारिश में धुल.