मुख्य बातें

England vs New Zealand Highlights: आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के शुरुआती मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेट से बुरी तरह हराया. दूसरे ओवर की पहली गेंद पर विकेट गंवाने के बाद न्यूजीलैंड के डेवॉन कॉनवे और रचिन रवींद्र ने नाबाद शतक जड़े दोनों ने टीम को 36.2 ओवर में ही जीत दिला दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने जो रूट के 77 रनों की पारी के दम पर 282 रन बनाए. जवाब में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल का बदला चुकाया. जब मैच टाई होने पर इंग्लैंड को ज्यादा बाउंड्री के आधार पर विश्व विजेता करार दिया गया था.