भारत की पाकिस्तान पर विराट जीत, सचिन के रिकाॅर्ड से मात्र दो शतक पीछे हैं कोहली
सोमवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में रिजर्व डे के दिन भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी. भारत के बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के आधे बल्लेबाजों को आउट कर दिया. परिणाम यह हुआ कि भारत द्वारा दिये गये 357 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने में पाकिस्तान की टीम नाकाम रही.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/virat-kohli-3-1024x644.jpg)
एशिया कप के महामुकाबले में सोमवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में भारत को बड़ी जीत मिली. यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में रिजर्व डे के दिन खेला गया. इस मैच में विराट कोहली ने अपने ओडीआई करियर का 47वां शतक जड़ा. अब वे ओडीआई में सचिन द्वारा बनाए गए 49 शतक के रिकाॅर्ड से मात्र दो शतक पीछे हैं. शुरुआत में बारिश के कारण मैच होना मुश्किल लग रहा था. लेकिन बारिश के थमने के साथ ही मैदान पर उतरे भारत के विराट कोहली और लोकेश राहुल के नाबाद शतक और, दोनों के बीच खेली गई बेहतरीन दोहरी शतकीय साझेदारी ने पाकिस्तान को 357 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया. जिसका पीछा करने में पाकिस्तान की टीम नाकाम रही. 32 ओवर में 128 रन पर पूरी पाकिस्तानी सेना ढेर हो गई. भारत के बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव के बंवडर में पाकिस्तान की आधी टीम उड़ गई. भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से मात दी. पाकिस्तान के खिलाफ रनों के लिहाज से यह भारत की सबसे बड़ी जीत है.
विराट और राहुल की शानदार साझेदारी
सोमवार को विराट कोहली ने मैच के दौरान अपना 47वां शतक जड़ा. विराट कोहली की शानदार शतकीय पारी में उन्होंने 94 गेंद में नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 122 रन बनाए. चार महीने से अधिक समय के बाद अपना पहला मैच खेलने उतरे भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने नाबाद 106 गेंदों में 12 चौके और दो छक्के की मदद से 111 रन जड़े. विराट कोहली और राहुल ने तीसरे विकेट के लिए 233 रन की अटूट साझेदारी की. जिससे भारत ने दो विकेट पर 356 रन बनाकर पाकिस्तान के खिलाफ अपना सर्वोच्च स्कोर की बराबरी की.कोहली और राहुल की बदौलत भारत अंतिम 10 ओवर में 105 रन जोड़ने में सफल रहा. इसके साथ ही कोहली का आर प्रेमदासा स्टेडियम में यह लगातार चौथा शतक था.
पाकिस्तान की खराब शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करने उतरे पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही. टीम ने पांचवें ओवर में ही इमाम उल हक का विकेट गंवा दिया.बल्लेबाजी के दौरान इमाम उल हक ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर शुभमन गिल को कैच थमा दिया. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी 24 गेंद में 10 रन की धीमी पारी खेलने के बाद 11वें ओवर में हार्दिक पंड्या की गेंद पर अपना विकेट खो दिया.हार्दिक पंड्या की गेंद को वह पढ़ नहीं पाए और बोल्ड हो गए.इसके बाद एक बार फिर बारिश ने खेल को बाधित किया जिसकी वजह से खेल एक घंटे से अधिक समय तक रोका गया. खेल दोबारा शुरू होने पर शारदुल ठाकुर ने चौथी ही गेंद पर मोहम्मद रिजवान को विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच कराके पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया. पाकिस्तान ने 47 रन पर अपना 3 विकेट गंवा दिया. सलामी बल्लेबाज फखर जमान और आगा सलमान ने पारी को आगे बढ़ाया. 25वें ओवर में पाकिस्तान की टीम ने अपना पांच विकेट खोकर 100 का आंकड़ा पार किया.कुलदीप यादव ने फहीम अशरफ को बोल्ड करके भारत की जीत सुनिश्चित की.हारिस राउफ और नसीम शाह चोटिल होने के कारण बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे.
विराट कोहली ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड
कोहली 98 रन पूरे करते ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 13 हजार रन पूरे करने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बने. विराट कोहली सोमवार से पहले भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (18426), श्रीलंका के कुमार संगकारा (14234), ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (13704) और श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (13430) यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.कोहली ने शाहीन की गेंद पर एक रन लेने के साथ ही 84 गेंद में अपना 47वां शतक पूरा किया. उन्होंने फहीम के द्वारा फेंकी गई अंतिम ओवर में लगातार दो गेंदों पर दो चौके और एक छक्का जड़ा. अब विराट कोहली सचिन के शतकों के रिकाॅर्ड से मात्र दो शतक पीछे हैं. सचिन ने ओडीआई करियर में 49 शतक बनाए हैं जबकि विराट कोहली ने 47 शतक जड़ दिया है.
Also Read: India vs Pakistan: …डूब गया पाकिस्तान! शतकवीर कोहली व राहुल के रनों की बारिश के बाद कुलदीप का बवंडर