सैलरी 75 लाख, रन 190; जानिए बॉर्डर गावस्कर में कितने का पड़ा कोहली का 1 रन
मुख्य बातें
SA vs NED ICC ODI World Cup 2023; विश्व कप 2023 के15वें मुकाबले में नीदरलैंड ने इतिहास रच दिया है. उसने मजबूत साउथ अफ्रीका को 38 रनों से हराकर बड़ा उलटफेर किया है. बारिश से प्रभावित मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड की टीम ने 43 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 245 रन का स्कोर बनाया. जिसमें स्कॉट एडवर्ड्स ने नाबाद 78 रनों की पारी खेली. जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 42.5 ओवर में 207 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया. इस वर्ल्ड कप का यह दूसरा उलटफेर है. रविवार को अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराया था.