सैलरी 75 लाख, रन 190; जानिए बॉर्डर गावस्कर में कितने का पड़ा कोहली का 1 रन
लॉकडाउन में सभी बल्लेबाज सोशल मीडिया पर खासा ऐक्टिव रह रहे हैं और साथी खिलाड़ियों के साथ अपने अपने करियर के दिलचस्प खुलासे कर रहे हैं, अभी हाल ही में इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन ने जिम्बाब्वे के पूर्व तेज गेंदबाज एमबांग्वा से इंस्टाग्राम पर लाइव चैट कर रहे थे इस दौरान उन्होंने वर्ल्ड बेस्ट बल्लेबाजों के बारे में चर्चा की.
खास कर के इस दिग्गज क्रिकेटर ने स्टीव स्मिथ, सचिन और विराट कोहली की बल्लेबाजी का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कोहली लक्ष्य का पीछा करते हुए जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं उसके आंकड़े उन्हें सचिन और स्मिथ से आगे रखते हैं. पीटरसन ने आगे कहा कि कोहली एक बेहतरीन बल्लेबाज है, लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली ने भारत को जस तरह से जीत दिलाई है वो लाजवाब है. उनकी तुलना में तो स्मिथ उनके आस पास भी नहीं फटकते हैं, यही वजह है कि मैंने अपनी किताब में कोहली को सचिन से भी ज्यादा तवज्जो दी है.
विराट लक्ष्य का पीछा करने के मामले में शानदार हैं और इसकी तस्दीक खुद उनके आंकड़े करते हैं. लक्ष्य का पीछा करने के मामले में कोहली बहुत आगे हैं. कोहली भारत को लगातार मैच जीता रहे हैं. मेरे लिए देश को जिताना ज्यादा मायने रखता है.
कोहली में एक बेहतरीन चेज मास्टर हैं इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि जहां सचिन का चेज करने में औसत 42.33 है तो वहीं दूसरी तरफ कोहली का औसत 68.33 का है. हालांकि टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो स्मिथ का कोहली से ज्यादा अच्छा रिकॉर्ड रहा है. आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही एबी डिविलयर्स ने कोहली को रोजर फेडरर और स्टीव स्मिथ को राफेल नडाल से तुलना की थी.