SMAT: गुजरात के बल्लेबाज उर्विल पटेल ने चल रहे मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट में मंगलवार को एक बार फिर बड़ा धमाका किया है. उन्होंने लगातार दूसरा टी20 शतक जड़. दिया है. उर्विल ने उत्तराखंड के खिलाफ 41 गेंदों में नाबाद 115 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को लगातार पांच मैच जीतने में मदद की. पिछले महीने जेद्दा में हुई आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में किसी भी फ्रेंचाइजी ने उर्विल को भाव नहीं दिया था, अब उनके इस प्रदर्शन से टीमों को पछतावा हो रहा होगा. हालांकि उर्विल के लिए आईपीएल में प्रवेश का मौका अब भी है. वह चोट प्रस्थापन्न के तौर पर किसी भी टीम में शामिल हो सकते हैं.

SMAT: उर्विल ने 36 गेंद पर जड़ा शतक

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी उत्तराखंड की टीम ने आदित्य तारे और समर्थ की 54-54 रनों की शानदार पारियों के बाद कुणाल चंदेला की 27 गेंदों पर 43 रनों की पारी के दम पर 7 विकेट खोकर 182 रन बनाए. हालांकि, उर्विल ने इंदौर में धमाकेदार बल्लेबाजी की और 36 गेंदों पर शतक जड़ते हुए नाबाद 115 रन बनाए. वह टीम की जीत तक क्रीज पर जमे रहे. गुजरात ने 13.1 ओवर में ही 185 रन बनाकर उत्तराखंड पर 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. उर्विल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Cricket News: दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर ने 22 साल की उम्र में लिया संन्यास, नहीं खेला है एक भी IPL

Mohammad Amaan: 7 नंबर जर्सी वाला कप्तान, शतक के साथ खड़ा कर दिया रनों का पहाड़

SMAT: उर्विल ने पिछले मैच में तोड़ा पंत का रिकॉर्ड

इससे पहले त्रिपुरा के खिलाफ विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल ने इंदौर के एमराल्ड हाई स्कूल ग्राउंड पर 28 गेंदों में शतक लगाकर एक छह साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. यह किसी भी भारतीय द्वारा लगाया गया सबसे तेज टी20 शतक था. इससे पहले ऋषभ पंत 2018 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ही 32 गेंद पर शतक जड़ा था. उर्विल की उस पारी की मदद से गुजरात ने त्रिपुरा के खिलाफ 156 रनों का लक्ष्य केवल 10.2 ओवर में हासिल कर लिया था. उर्विल 2023 में गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे और पिछले महीने मेगा नीलामी में 30 लाख रुपये के आधार मूल्य पर अनसोल्ड रह गए थे.

SMAT: कौन हैं उर्विल पटेल

मेहसाणा, बड़ौदा के रहने वाले 26 वर्षीय खिलाड़ी ने 2018 में मुंबई के खिलाफ टी20 मैच से घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया और उसी साल लिस्ट ए कैप हासिल की. हालांकि उन्हें पहली बार 2023/24 में ही रणजी ट्रॉफी में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला. दिसंबर 2022 में उन्हें नीलामी में गुजरात टाइटंस ने उनके आधार मूल्य 20 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. 2025 मेगा नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया और 30 लाख रुपये आधार मूल्य पर उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला.