SMAT: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने शुक्रवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में नाबाद 77 रनों की बेजोड़ पारी खेली, वह भी केवल 23 गेंद पर. झारखंड के सलामी बल्लेबाज ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ शुरुआत में ही हमला बोल दिया. उन्होंने अरुणाचल के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 334.78 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे. 23 गेंदों की विस्फोटक पारी में किशन ने 5 चौके और 9 छक्के लगाए और अपनी टीम को 27 गेंद में ही 10 विकेट से जीत दिला दी.

SMAT: 93 रन पर सिमट गई अरुणाचल की टीम

अरुणाचल प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पूरी टीम 20 ओवर में 93 रन ही बना सकी. सबसे अधिक 14 रन 11वें नंबर के बल्लेबाज अक्षय जैन ने बनाए, जिन्हें ईशान किशन ने पारी की आखिरी गेंद पर रन आउट कर दिया. झारखंड की ओर से गेंदबाजी में सबसे शानदार प्रदर्शन अनुकूल रॉय ने किया. उन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट चटकाए. उन्होंने 2 मेडन ओवर भी फेंका. 3 सफलता रवि कुमार यादव को मिली. उत्कर्ष सिंह और विकाश सिंह ने एक-एक विकेट अपने नाम किया.

Viral Video: बॉल बॉय ने फाफ डू प्लेसिस को उठाकर फेंका मैदान के बाहर, चारों खाने चित हुए पूर्व कप्तान

Syed Mushtaq Ali Trophy: दिल्ली ने रचा इतिहास, T20 में सभी 11 खिलाड़ियों से कराई गेंदबाजी

SMAT: 4.3 ओवर में 10 विकेट से जीता झारखंड

94 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी झारखंड की टीम के लिए सलामी जोड़ी के रूप में ईशान किशन और उत्कर्ष सिंह बल्लेबाज करने गए. किशन ने किसी भी गेंदबाज को कुछ भी समझने का मौका ही नहीं दिया और लगातार हमले करने लगे. दूसरे छोर पर खड़े उत्कर्ष भी केवल दर्शक बने देखते रह गए. किशन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और अधिकतर स्ट्राइक अपने पास रखा. उत्कर्ष को केवल 6 गेंद खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने दो चौके लगाकर 13 रन बनाए. झारखंड ने 4.3 ओवर में यह मुकाबला 10 विकेट से जीत लिया.

SMAT: मेगा नीलामी में हैदराबाद के हुए ईशान किशन

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की मेगा नीलामी में ईशान किशन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.25 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. 2022 की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने इस विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए 15.25 करोड़ रुपये खर्च किए थे. इस बार किशन को करीब 26 फीसदी कम कीमत मिली. ईशान 2016 से आईपीएल खेल रहे हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन साल 2020 में आया, जब उन्होंने 57.33 की शानदार औसत से टूर्नामेंट में 516 रन बनाए थे.