46 की उम्र में शोएब अख्तर की मैदान पर वापसी, देखें रावलपिंडी एक्सप्रेस की तूफानी गेंदबाजी का वीडियो
वीडियो में रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर अपने पुराने अंदाज में गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं. शोएब की गेंदबाजी एक्शन में थोड़ा भी बदलाव नहीं हुआ है और न ही स्पीड में कोई कमी आई है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/Shoaib-Akhtar-2-1024x555.jpg)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाजी शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar ) ने मैदान पर 46 साल की उम्र में धमाकेदार वापसी की है. अख्तर ने मैदान पर वापसी का वीडियो भी अपने सोशल मीडिया अकांउट से शेयर किया है.
वीडियो में रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर अपने पुराने अंदाज में गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं. शोएब की गेंदबाजी एक्शन में थोड़ा भी बदलाव नहीं हुआ है और न ही स्पीड में कोई कमी आई है.
दरअसल शोएब अख्तर इस्लामाबाद क्लब के नये ग्राउंड पर गेंदबाजी कर रहे थे. अख्तर के वीडियो को देखकर पूराने दिनों की याद ताजा हो गयी. जिस तरह से अख्तर अपनी तेज गेंदबाजी से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को धरासायी कर देते थे, उसी तरह वायरल वीडियो में भी बल्लेबाज को अपनी तेज गेंदबाजी से बिट कर दिया.
Also Read: PAK vs NZ: न्यूजीलैंड टीम की सुरक्षा में तैनात पाक सुरक्षाकर्मी खा गये 27 लाख की बिरयानी, PCB को भरना होगा बिलशोएब की गेंद बल्लेबाज के पैड पर सीधे लगी और अख्तर ने अंपायर से पग बाधा आउट की अपील भी कर दी, हालांकि अंपायर ने उनकी अपील को नकार दिया.
शोएब अख्तर के वीडियो को देखकर फैन को पूराने दिनों की याद ताजा हो गयी. मालूम हो शोएब अख्तर के नाम अब भी सबसे तेज गेंद फेंकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. उन्होंने 27 अप्रैल 2002 को न्यूजीलैंड के क्रेग मैकमिलन के खिलाफ 161.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सबसे तेज गेंद फेंका था.
गौरतलब है कि शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के लिए अब तक 46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने टेस्ट में 178, वनडे में 247 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 19 विकेट चटकाये. अख्तर ने 3 आईपीएल के भी मुकाबले खेले. शोएब ने कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से तीन मुकाबले में कुल 5 विकेट चटकाये.