सैलरी 75 लाख, रन 190; जानिए बॉर्डर गावस्कर में कितने का पड़ा कोहली का 1 रन
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर ने ऑल टाइम अपनी प्लेइंग इलेवन (Shoaib Akhtar Playing XI) चुना है. जिसमें उन्होंने कई दिग्गज क्रिकेटरों को अपनी टीम में शामिल नहीं किया. जबकि आईसीसी वर्ल्ड कप जीताने वाले दो कप्तानों को भी अपनी टीम में जगह दिया है. हालांकि उन्हें कप्तान नहीं बनाया.
सबसे तेज गेंद फेंकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले शोएब अख्तर ने अपनी ऑल टाइम टीम में चौंकाने वाला फैसला लेते हुए ब्रायन लारा, दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन और ग्लेन मैकग्रा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया है. शोएब ने अपनी टीम में रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली को भी शामिल नहीं किया है.
शोएब की टीम में धोनी सहित चार भारतीय शामिल
शोएब अख्तर ने अपनी जो ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन टीम चुनी है, उसमें उन्होंने भारत के चार खिलाड़ियों को शामिल किया है. जिसमें भारत को वर्ल्ड कप दिलाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और कपिल देव का नाम भी है. दो अन्य खिलाड़ियों में युवराज सिंह और सचिन तेंदुलकर शामिल हैं.
Also Read: 46 की उम्र में शोएब अख्तर की मैदान पर वापसी, देखें रावलपिंडी एक्सप्रेस की तूफानी गेंदबाजी का वीडियो
शेन वॉर्न को बनाया कप्तान
शोएब ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न को अपनी टीम का कप्तान बनाया है. जो थोड़ा चौकाने वाला फैसला लग रहा है, क्योंकि उनकी टीम में दो-दो ऐसे कप्तान शामिल हैं, जिसने आईसीसी वर्ल्ड कप जीता है.
सचिन से करायेंगे ओपनिंग
शोएब अख्तर ने अपनी टीम में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को बतौर ओपनर टीम में शामिल किया है. सचिन के साथ ओपनिंग जोड़ी में गार्डन ग्रीनिच को शामिल किया है.
शोएब अख्तर की ऑलटाइम प्लेइंग XI इस प्रकार है
सचिन तेंदुलकर, गार्डन ग्रीनिच, इंजमाम उल हक, सईद अनवर, एमएस धोनी, एडम गिलक्रिस्ट, युवराज सिंह, शेन वॉर्न (कप्तान), वसीम अकरम, कपिल देव, वकार यूनिस.