सैलरी 75 लाख, रन 190; जानिए बॉर्डर गावस्कर में कितने का पड़ा कोहली का 1 रन
भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा sania mirza And Shoaib Malikऔर उनके पति शोएब मलिक जल्द ही एक शो लेकर आ रहे हैं. बता दें सानिया और शोएब ने अपने इस शो का नाम ‘मिर्जा मलिक शो’ रखा है. बता दें कि सानिया और शोएब में पाकिस्तान में हाल ही में अपना परफ्यूम लॉन्च किया. इसी दौरान दोनों खिलाड़ियों ने ऐलान किया कि वह अपना शो ‘मिर्जा मलिक’ लेकर आ रहे हैं. साथ में उन्होंने ये भी बताया कि ये शो उर्दूफ्लिक्स पर आएगा और वह इस तरह का अपना पहला प्रोजेक्ट ला रहे हैं.
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने अपने शो के बार में फैंस के सवालों का जवाब देते हुए बताया कि उनका शो एक फैमली शो होगा. उन्होंने आगे बताया कि एक अच्छे फैमली शो में हंसी होनी चाहिए और उनके शो में हंसी का तड़का काफी होगा. उन्होंने बताया कि उनका शो कपिल शर्मा के शो की तरह होगा. सानिया ने ये भी कहा कि ‘मिर्जा मलिक शो’ कॉमेडि शो नहीं होगा पर इसमें हंसी के काफी एलिमेंट होंगे. सानिया ने यह भी खुलासा किया कि उनका शो एक घंटे का होगा और वह चाहती हैं कि दर्शकों को यह काफी पंसद आए.
Also Read: सारा तेंदुलकर ने मॉडलिंग की दुनिया में रखा कदम ! सामने आयी ग्लैमरस तस्वीरें
वहीं एक एक बार यूट्यूब के चैनल से बात करते हुए सानिया ने कई तीखों सवालों के जवाब भी दिए. आप दोनों भारत और पाकिस्तान के लिए क्या कर सकते हैं? एकंर द्वारा पूछे गये इस सवाल पर सानिया ने कहा कि देखिए हमने शादी इसलिए नहीं कि की हम दोनों देशों के पॉलिटिक्स को बेहतर कर सके और ना ही कोई इसलिए शादी करता है. लेकिन हमसे दोनों देशों के लिए जो बन पड़ेगा वह करेंगे. वहीं शोएब ने कहा कि गर्वनमेंट में जो लोग हैं, वे बेहतर से जानते हैं। रही बात हमारी तो कहना चाहूंगा कि मैं जिस भी चीज में लोगों की हेल्प कर सकेंगे, हम वह जरूर करेंगे.