SA vs SL: गुरुवार को डरबन के किंग्समीड में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन श्रीलंकाई टीम पहली पारी में 42 के स्कोर पर ढेर हो गई. श्रीलंका का टेस्ट इतिहास में यह सबसे खराब प्रदर्शन है. मार्को जानसेन की तेज गेंदबाजी के सामने श्रीलंका के आक्रामक बल्लेबाजों पूरी तरह बिखर गई. जानसेन ने टेस्ट क्रिकेट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 7/13 का आंकड़ा पेश किया और श्रीलंकाई बल्लेबाजी की धज्जियां उड़ा दी. श्रीलंका की पूरी टीम सिर्फ 13.5 ओवर में ही ढेर हो गई. जानसेन ने पथुम निसांका, दिनेश चांदीमल, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डिसिल्वा, प्रभात जयसूर्या, विश्व फर्नांडो और असिथा फर्नांडो को अपना शिकार बनाया.

SA vs SL: दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में बनाए 191 रन

पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका की टीम 191 रन पर ढेर हो गई थी, तब माना जा रहा था कि श्रीलंका ने मेहमान टीम को बैकफुट पर ला दिया है. हालांकि, जानसेन ने अपनी टीम की शानदार वापसी कराई. उन्होंने श्रीलंका को अब तक के न्यूनतम स्कोर पर आउट कर दिया. श्रीलंका का पिछला सबसे छोटा स्कोर 1994 में पाकिस्तान के खिलाफ 71 रन था. यह टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किसी भी टीम का सबसे छोटा स्कोर भी है. 2013 में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 45 रन का सबसे छोटा स्कोर बनाया था.

Champions Trophy: मेजबानी पर अड़ा पाकिस्तान, अब ICC को दे डाली ये धमकी

IND vs AUS: कोहली से मजाक करने लगे आस्ट्रेलियाई PM, विराट ने भी दिया मजेदार जवाब, देखें Video

SA vs SL: दक्षिण अफ्रीका के नाम भी दर्ज है एक शर्मनाक रिकॉर्ड

श्रीलंका की पूरी टीम सिर्फ 83 गेंदों (13.5 ओवर) में ड्रेसिंग रूम में थी. यह दूसरी सबसे कम गेंदों पर आउट होने वाली टीम है. 1924 में एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ 75 गेंदों (12.3 ओवर) में 30 रन पर आउट होने के बाद दक्षिण अफ्रीका अब भी इस सूची में सबसे ऊपर है. हाल ही में भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद से जानसेन ने अपनी लय हासिल की. हालांकि मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका को 3-1 से सीरीज में हरा दिया, लेकिन जानसेन एक शानदार खिलाड़ी बनकर उभरे.

SA vs SL: 300 रन की बढ़त की ओर बढ़ रहा दक्षिण अफ्रीका

श्रीलंका को 42 रन के स्कोर पर समेटने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे ही दिन अपनी दूसरी पारी शुरू कर दी. दक्षिण अफ्रीका ने अपने 3 विकेट गंवा दिए हैं और 280 से अधिक रनों की बढ़त हासिल कर ली है. घर में दक्षिण अफ्रीका एक शानदार जीत के साथ सीरीज की शुरुआत करना चाहेगा. टेम्बा बावुमा टीम की कप्तानी कर रहे हैं.