‘हमलोग पागलपंती नहीं करते’, रोहित शर्मा ने बैटिंग ऑर्डर वाले सवाल का दिया अनोखा जवाब, देखें वीडियो
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चाहते हैं कि मध्यक्रम के उनके बल्लेबाज लचीलापन दिखाएं क्योंकि राष्ट्रीय टीम में किसी भी बल्लेबाज का किसी निश्चित स्थान पर खेलना तय नहीं है. भारतीय कप्तान ने साथ ही कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी, चाहे उसे खेलने का मौका मिले या चूक जाए, उसकी भूमिका स्पष्ट होनी चाहिए.
!['हमलोग पागलपंती नहीं करते', रोहित शर्मा ने बैटिंग ऑर्डर वाले सवाल का दिया अनोखा जवाब, देखें वीडियो 1 undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/abb9a25d-6659-4942-9a0d-67a0e5dab8e8/Rohit.jpg)
एशिया कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की टीम की घोषणा सोमवार को कर दी गयी. टीम के कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कप्तान रोहित शर्मा को संभावित टीम संयोजन और पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी क्रम कैसा दिख सकता है, इस बारे में कई सवालों का सामना करना पड़ा.
अनुभवी बल्लेबाज सवालों से पूरी तरह से परेशान नहीं थे और उन्होंने सीधा लेकिन प्रफुल्लित करने वाला जवाब दिया. रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी क्रम पर अपनी बात रखते हुए कहा कि बल्लेबाजी क्रम में अधिकांश स्थान पहले से ही तय हैं. नंबर 4 और 5 ऐसे स्थान हैं जहां कुछ लचीलापन संभव है.
Rohit in Press Conferences gotta be my fav genre 🤣🤣🤣#AsiaCup2023pic.twitter.com/H6FisJ81Td
— Shivani (@meme_ki_diwani) August 21, 2023
उन्होंने आगे बताया कि युवाओं को अलग-अलग जगहों पर भेजा जाएगा और मजाक में कहा कि टीम “8वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए सलामी बल्लेबाज को भेजने” जैसे ‘पागलपन’ में शामिल नहीं होगी. रोहित ने स्पष्ट तौर पर कहा कि सलामी बल्लेबाज अपने स्थान पर बल्लेबाजी करेंगे.
उन्होंने कहा नंबर 3 (विराट कोहली के लिए) के लिए भी नाम तय है. केएल राहुल चोट से पहले नंबर 5 पर खेलते थे, वह एशिया कप में भी ऐसा ही करेंगे. हार्दिक पंड्या नंबर 6 पर बल्लेबाजी करेंगे. जबकि 7वां नंबर रवींद्र जड़ेजा का है. खिलाड़ी नंबर 4 और 5 पर थोड़ा फेरबदल कर सकते हैं, उस पहलू में कोई समस्या नहीं है, टीम में लचीलापन होना महत्वपूर्ण है.”
रोहित ने कहा, ‘जब हम वनडे टीम में आए तो युवाओं के लिए कोई निश्चित बल्लेबाजी स्थिति नहीं थी. जब मैंने शुरुआत की तो मेरी बल्लेबाजी स्थिति को देखें, मैंने ऊपर से नीचे तक बल्लेबाजी की.’
रोहित ने आगे कहा कि हर युवा ने अपने करियर की शुरुआत में ऊपर से नीचे तक बल्लेबाजी की होगी. ऐसा नहीं है कि हम सलामी बल्लेबाज को 8वें नंबर पर भेजेंगे या इसके विपरीत. हम ऐसा पागलपन नहीं करते ( ये पागलपंती नहीं करते हम ). थोड़ा सा फेरबदल टीम के लिए महत्वपूर्ण है.
एशिया कप 2023 के लिए भारत की टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, तिलक वर्मा, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (बैकअप).