ऋषि सुनक को सोमवार को कंजरवेटिव पार्टी के नेता के रूप में चुना गया है और वह यूनाइटेड किंगडम (ब्रिटेन) के अगले प्रधानमंत्री बन गये हैं. प्रिंस चार्ल्स ने इसकी मंजूरी दे दी है. इस खबर के सामने आते ही कई लोगों ने ट्विटर पर बधाई के ट्वीट डालना शुरू कर दिया. जहां कई भारतीय ऋषि सुनक के भारतवंशी होने से खुश हैं, वहीं सोशल मीडिया पर ऐसे लोग भी थे जिन्होंने अपनी रचनात्मकता दिखाने का प्रयास किया. ट्विटर पर ऋषि सुनक पर मीम्स का दौर शुरू हो गया.

सबसे युवा प्रधानमंत्री हैं सुनक

इन सबके बीच ट्विटर पर कुछ यूजर्स को लगा कि 42 साल के ऋषि सुनक की शक्ल टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा से मिलती हैं. कई लोगों ने दोनों की तस्वीर का कोलार्ज बनाया और उसकी तुलना भी की. कुछ ने तो ऋषि सुनक के लिए बधाई संदेश पोस्ट करते हुए आशीष नेहरा की तस्वीरों का इस्तेमाल किया. ऋषि सुनक ब्रिटेन के अब तक के सबसे युवा प्रधानमंत्री हैं. साथ ही पहले हिंदू प्रधानमंत्री भी हैं.

Also Read: Rishi Sunak: ऋषि सुनक राजनीति में आने से पहले करते थे ये काम, संपत्ति इतनी की जानकर रह जायेंगे हैरान
पहले हिंदू प्रधानमंत्री हैं सुनक

ऋषि सुनक ने मंगलवार को महाराजा चार्ल्स तृतीय के साथ मुलाकात के बाद औपचारिक रूप से भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें उनके पूर्ववर्ती द्वारा की गयी कुछ गलतियों को दुरुस्त करने के लिए चुना गया है. सुनक को दिवाली के दिन निर्विरोध कंजर्वेटिव पार्टी का नया नेता चुना गया था. ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री सुनक (42) हिंदू हैं और वह पिछले 210 साल में ब्रिटेन के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री हैं.


https://twitter.com/inevitable__31/status/1584541266481930240


अपने संबोधन में कही यह बात

पेशे से बैंकर रहे सुनक ने महाराजा से मुलाकात के बाद कहा कि उन्होंने नयी सरकार बनाने के लिए महाराजा चार्ल्स तृतीय के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है. प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर अपने पहले संबोधन में सुनक ने कहा कि उन्होंने ऐसे समय में कार्यभार संभाला है जब ब्रिटेन गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. उन्होंने इसकी वजह कोविड महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध को बताया और उम्मीद जतायी कि वह इन चुनौतियों का सामना करने में सफल होंगे.