सैलरी 75 लाख, रन 190; जानिए बॉर्डर गावस्कर में कितने का पड़ा कोहली का 1 रन
ऋषभ पंत भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने वाले हैं. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया 10 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए निकलेगी. टीम के खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ समाप्त हुई सीरीज के बाद अपने परिजनों से मिल कर वापस नेट्स पर अभ्यास करने लौट आए हैं. इसी क्रम में खब्बू बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया. इस वीडियो में वे कार से निकलकर अपनी मां के पैर छूकर आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं. राइजअप पंत नाम के एक्स यूजर ने इसका वीडियो शेयर किया है.
आशीर्वाद लेना तो सामान्य बात हो गई. लेकिन नजर तो ऋषभ की टीशर्ट पर अटक गई. काले रंग की टी शर्ट पर एक टेडी बियर बना हुआ है और उस पर लिखा है, कि ‘दिस इज नॉट ए मोसचिनो टॉय’. हां भई जब बच्चों वाली इस टीशर्ट के दाम आप सुनेंगे तो आप भी यही कहेंगे कि सच में यह मॉसचिनो खिलौना तो नहीं है. इस होश उड़ाने वाली टीशर्ट का दाम है 34 हजार रुपए. लेकिन इस टीशर्ट के पीछे और भी राज हैं.
मॉसचिनो एक इटालियन कंपनी है, जो डिजाइनर बैग और परफ्यूम के साथ नामी गायकों के लिए डिजाइनर कपड़े भी बनाती है. ग्लैमर पत्रिका की रिपोर्ट के मुताबिक इसने पॉप गायिका मैडोना के लिए भी कपड़े डिजाइन किए हैं. इस टीशर्ट के ऊपर प्रिंटेंड टेडी बियर के पेट पर अंग्रेजी में लिखा है, THIS IS NOT A MOSCHINO TOY, दरअसल इस वाक्य में भी एक रहस्य है. कंपनी ने टेडी नाम से एक परफ्यूम भी लांच किया है, जो टेडी बॉटल के अंदर रहता है. मोशिनो परफ्यूम का बॉटल एक टेडी बियर की तरह दिखता है और इसमें रखी परफ्यूम का इस्तेमाल आप तब ही कर पाएंगे जब आप इस टेडी की गर्दन मरोड़ेंगे. यानि कि गर्दन ही ढक्कन है और यह खिलौना नहीं बल्कि परफ्यूम है. तो सिर्फ इस टीशर्ट का दाम ही नहीं, इसके अंदर की कहानी भी बड़ी रोचक है.
ऋषभ फिलहाल नेट्स पर अभ्यास कर रहे हैं और अपने प्रैक्टिस की वीडियोज अपने यूट्यूब चैनल पर भी शेयर करते रहते हैं. हाल ही में वे अक्षर पटेल, अश्विन और यशस्वी जायसवाल के साथ नजर आए थे.