ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराकर लगातार 22वां मैच जीतकर रिकी पोंटिंग की अगुआई वाली अपने देश की पुरुष टीम के 2003 में बनाए लगातार सर्वाधिक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय जीत के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा.

ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग ने तीन मैचों की शृंखला के पहले मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और फिर मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मेगान शुट के चार विकेट की बदौलत न्यूजीलैंड को 212 रन पर समेट दिया.

Also Read: IPL 2021 : रोहित शर्मा ने बढ़ायी मुंबई इंडियंस की परेशानी ? ‘हिटमैन’ की इस तसवीर को देखकर चिंतित हुए फैन्स

ऑस्ट्रेलिया ने इसके बाद एलिसा हीली (65), एलिस पैरी (नाबाद 56) और एशलेग गार्डनर (नाबाद 53) के अर्धशतकों की बदौलत 69 गेंद शेष रहते छह विकेट से जीत दर्ज की. मौजूदा विश्व चैंपियन टीम ने इस तरह लगातार 22वीं जीत के साथ पोंटिंग की 2003 की टीम के लगातार 21 जीत के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा.

Also Read: सहवाग ने ऐसा सवाल क्यों पूछा – आपको पता चले कि 6 महीने ही जीना है, तो कैसे जीएंगे ? चिंतित हुए फैन्स

मेग लेनिंग ने मैच के बाद कहा, यह लंबे समय तक इस टीम की शानदार उपलब्धि है. हमने ये जीत तीन साल में दर्ज की जो दिखाता है कि इस प्रारूप में हमारी टीम के प्रदर्शन में कितनी निरंतरता है. ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने अक्टूबर 2017 से कोई एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं गंवाया है.

Posted By – Arbind Kumar Mishra