Raju Srivastav Death: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में दिल्ली में निधन हो गया है. सीने में दर्द और जिम में वर्कआउट के दौरान गिरने के बाद उन्हें 10 अगस्त को एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया था और वो पिछले 42 दिनों से वेटिंलेटर पर थे. सभी को उनके ठीक होने की उम्मीद थी लेकिन बुधवार सुबह इस दुखद खबर ने सबको स्तब्ध कर दिया, वहीं वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, सुरेश रैना समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

राजू श्रीवास्तव के निधन की खबर सुनकर अत्यंत दुख हुआ: रैना

पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने राजू श्रीवास्तव निधन पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ओम शांति, राजू भाई. एक बेहतरीन कॉमेडियन जिन्होंने जिन्होंने साफ-सुथरे हास्य और तीखे अवलोकन से लोगों को हंसाया. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना.’ वहीं सुरेश रैना ने ट्विट किया, ‘स्टैंड अप कॉमेडी के दिग्गज #RajuSrivastava के निधन की खबर सुनकर अत्यंत दुख हुआ आपने पूरे देश को मुस्कुरा दिया. परिवार और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना. Om शांति.’


भगवान उनकी आत्मा को शांति दे: धवन

भारत के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन ने भी राजू श्रीवास्तव की मौत पर दुख जताते हुए लिखा, ‘राजू श्रीवास्तव के निधन की दुखद खबर सुनकर दुख हुआ. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं. शांति.’ वहीं पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने भी कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन पर ट्वीट करके श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, राजू जी, आप कभी भी नहीं भुलाए जायेंगे… जब भी हम हंसेंगे, आप तब तब याद आएंगे, ओम शांति.’


Also Read: IND vs AUS T20 Series: भुवनेश्वर कुमार की डेथ ओवरों में गेंदबाजी पर भड़के गावस्कर, बताया चिंता का विषय
राजू श्रीवास्तव की कॉमेडी का हर कोई दीवाना

क्या बच्चे या बूढ़े उनकी कॉमेडी से हर कोई लोटपोट हो जाता था. राजू श्रीवास्तव ने अभिनय के साथ-साथ राजनीति में भी कदम रखा. 2014 लोकसभा चुनाव में उन्हें समाजवादी ने कानपुर सीट से उतारा. लेकिन उन्होंने इसलिए टिकट वापस कर दिया क्योंकि उन्हें पार्टी के स्थानीय इकाइयों से पर्याप्त समर्थन नहीं मिल रहा है. हालांकि 19 मार्च 2014 को वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बनाया.