भारत में खेले जा रहे वनडे विश्व कप में खूब रन बरस रहे हैं. एक पारी में चार सौ से भी अधिक रन बने हैं, तो शतक के मामले में भी यह विश्व कप खास बन गया है. गुरुवार तक विश्व कप में खेले गये सिर्फ 10 मैचों में 12 शतक लग गये हैं. ऐसा पहली बार हुआ है. इससे पहले वर्ष 1975, 1987, 1992, 2003, 2011 और 2015 विश्व कप के शुरुआती 10 मैचों में अधिकतम पांच शतक ही लगे थे.

श्रीलंका के खिलाफ ही लगे पांच शतक

विश्व कप के 13वें संस्करण में अब तक खेले गये दस मैचों सिर्फ श्रीलंका टीम के खिलाफ ही पांच शतक लगे हैं. वहीं, इंग्लैंड और पाकिस्तान के खिलाफ दो-दो शतक लग चुके हैं. एक ही मैच में तीन शतक दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने और दो शतक पाकिस्तान व श्रीलंका के बल्लेबाजों ने लगाये हैं. दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डी कॉक ने 2023 के विश्व कप के लगातार पहले दो मैचों में शतक जड़े हैं.

इस विश्व कप में लगें इतने शतक

  • 1975 – 05

  • 1979 -01

  • 1983 -02

  • 1987 -05

  • 1992 -05

  • 1996 -03

  • 1999 -00

  • 2003 -05

  • 2007 -04

  • 2011 -05

  • 2015 -05

  • 2019 -03

  • 2023 -12 ( वर्तमान में अभी खेल जारी है अभी अन्य कई शतक इसमें जोड़े जाएंगे.)