प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को टीम इंडिया को श्रीलंका पर शानदार जीत दर्ज करने पर बधाई दी और कहा कि टीम विश्व कप में ‘अजेय’ है. भारत ने श्रीलंका को 302 रन से रौंदकर विश्व कप सेमीफाइनल में प्रवेश किया. भारत सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बन गई है. मोहम्मद शमी ने पांच जबकि मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट चटकाए. जसप्रीत बुमराह ने पारी की पहली गेंद पर श्रीलंका को पहला झटका दिया.

मोहम्मद शमी ने चटकाए 5 विकेट

पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘विश्व कप में अजेय है टीम इंडिया!’ उन्होंने आगे लिखा, ‘श्रीलंका के खिलाफ शानदार जीत पर टीम को बधाई! यह असाधारण टीमवर्क और दृढ़ता का प्रदर्शन था.’ भारत की रनों के मामले में विश्व कप में यह सबसे बड़ी जीत है. मोहम्मद शमी ने भी कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. आज के मैच में कई रिकॉर्ड दर्ज हुए.

Also Read: मोहम्मद शमी और सिराज ने तोड़ी श्रीलंकाई बल्लेबाजों की कमर, भारत ने दर्ज की 302 रनों से रिकॉर्ड जीत

सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया

वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंका के घरेलू मैदान कोलंबो में भारत ने उसे एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में 50 रन के स्कोर पर समेट दिया था. भारत लगातार आठवीं बार एशिया कप चैंपियन बना है. भारत ने वर्ल्ड कप के लीग चरण में अब तक अपन सभी सात मुकाबले शानदार ढंग से जीते हैं. 14 अंकों के साथ टीम इंडिया अंक तालिका में तो टॉप पर है ही, उसने सेमीफाइनल का भी टिकट कटा लिया है. भारत को अब दो और मुकाबले खेलने हैं.

योगी ने भी दी टीम इंडिया को बधाई

टीम इंडिया की जीत के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी है. योगी ने एक्स पर लिखा, एक और असाधारण-ऐतिहासिक विजय. श्रीलंका पर भारत की शानदार व अविस्मरणीय विजय की सभी देश वासियों व खेल प्रेमियों को हार्दिक बधाई एवं भारतीय क्रिकेट टीम के सभी सदस्यों का अभिनंदन! ‘विश्व विजय’ का संकल्प पूर्ण हो, यही कामना है.’

गेंदबाजों ने बरपाया श्रीलंका पर कहर

मैच की बात करें तो भारत के बल्लेबाजों ने वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर ढेरों रन बटोरे तो गेंदबाजों ने भी कहर बरपाया. जिससे मेजबान टीम ने गुरुवार को मुकाबले में श्रीलंका को 302 रन से रौंदकर लगातार सातवीं जीत दर्ज की. भारत के 358 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम मोहम्मद शमी (18 रन पर पांच विकेट) के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और मोहम्मद सिराज (16 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 19.4 ओवर में 55 रन पर ढेर हो गई. जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट चटकाया.

एशिया कप फाइनल में 50 पर ढेर हुई थी श्रीलंका

श्रीलंका की ओर कासुन रजिता (14), महीश तीक्षणा (नाबाद 12) और एंजेलो मैथ्यूज (12) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए. तीक्षणा और रजिता ने नौवें विकेट के लिए 20 रन जोड़े जो पारी की सबसे बड़ी साझेदारी रही. श्रीलंका के पांच बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए. श्रीलंका को 17 सितंबर 2023 को एशिया कप के फाइनल में 50 रन पर ढेर करने के 45 दिन बाद भारत इस साल तीसरी बार इस टीम को 100 रन के आंकड़े को भी नहीं छूने दिया. भारत ने इसी साल जनवरी में तिरूवनंतपुरम में भी श्रीलंका को 73 रन पर आउट किया था.

Also Read: India vs Sri Lanka : शतक से चूके विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर के 49 शतक की बराबरी करने में अभी थोड़ा और समय

गिल, कोहली और अय्यर की शानदार पारी

इस जीत से भारत सात मैच में सात जीत से 14 अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गया. श्रीलंका के सात मैच से सिर्फ चार अंक हैं और वह सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया है. भारत ने इससे पहले शुभमन गिल (92 रन, 92 गेंद, 11 चौके, दो छक्के), विराट कोहली (88 रन, 94 गेंद, 11 चौके) और श्रेयस अय्यर (82 रन, 56 गेंद, छह छक्के, तीन चौके) के अर्धशतक से आठ विकेट पर 357 रन बनाए. गिल और कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 189 रन की साझेदारी भी की.

श्रीलंका की ओर से मधुशंका ने चटकाए 5 विकेट

श्रीलंका की ओर से दिलशान मदुशंका सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 80 रन देकर करियर में पहली बार पांच विकेट चटकाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरे श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने तीन रन तक ही चार विकेट गंवा दिए. बुमराह ने मैच की पहली ही गेंद पर पाथुम निसांका (00) को पगबाधा किया जबकि सिराज ने अगले ओवर की पहली गेंद पर दूसरे सलामी बल्लेबाज दिमुथ करूणारत्ने (00) को पगबाधा करने के बाद पांचवीं गेंद पर सदीरा समरविक्रम (00) को स्लिप में अय्यर के हाथों कैच कराया.