पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. पिछले दिनों लाइव टीवी टीवी शो में पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर और एंकर नौमान नियाज के बीच झगड़े के बाद सरकारी टीवी चैनल पीटीवी ने बड़ा एक्शन लिया है. पाकिस्तान टेलीविजन कोर्पोरेशन (PTV) ने अख्तर से 100 मिलियन डॉलर यानी 10 करोड़ पाकिस्तानी रुपये का हर्जाना मांगा है. बता दें कि इस बात की जानकारी खुद शोएब अख्तर ने एक ट्वीट के जरिए किया है.

बता दें कि अख्तर इस टी20 वर्ल्ड कप में बतौर एक्सपर्ट इस चैनल के साथ जुड़े थे. लेकिन शो के एंकर नौमान नियाज (Nauman Niaz) के साथ उनकी बहस हो गई, जिसके बाद उन्होंने यह टीवी शो लाइव टेलीकास्ट के दौरान ही छोड़ दिया था. अब चैनल ने तेज गेंदबाज को नोटिस थमाया है. बता दें कि शो में झगड़े के बाद पीटीवी ने शोएब को आफ एयर कर दिया था. जिसपर पाकिस्तानी गेंदबाज ने कहा था कि ये मजाक है. मैंने 220 मिलियन पाकिस्तानी और विश्व के करोड़ो लोगों के सामने इस्तीफा दिया था. क्या पी टीवी पागल है? वह मुझे ऑफ एयर करने वाले कौन होते हैं.

Also Read: जब कोहली के लिए ढाल बनकर खड़े हुए धोनी,
माही के एक फैसले ने बचाया था विराट का करियर

बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ICC T20 World Cup में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. पाकिस्तान के टीवी चैनलों पर ही लगातार इसकी चर्चा हो रही है. ऐसी ही एक चर्चा के दौरान पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को अपमान झेलना पड़ा था. पी टीवी पर चर्चा के दौरान एंकर नोमान नियाज, अख्तर पर गुस्सा हो गए थे. अब पीटीवी स्पोर्ट्स ने अख्तर को नोटिस भेजा है कि उनके ऐसा करने से चैनल को वित्तीय नुकसान हुआ है. उनका इस्तीफा चैनल के साथ किए करार की शर्तों का उल्लंघन है.