सैलरी 75 लाख, रन 190; जानिए बॉर्डर गावस्कर में कितने का पड़ा कोहली का 1 रन
मुख्य बातें
Pakistan vs Scotland T20 WC टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप 2 मुकाबले में पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड को 72 रनों से हरा दिया और लगातार पांचवीं जीत दर्ज किया. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 189 रन बनाया. फिर स्कॉटलैंड को 20 ओवर में 6 विकेट चटकाकर केवल 117 रन बनाने दिया.