मुख्य बातें

Pakistan Vs Nepal Asia Cup 2023 Highlights: बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम ने एशिया कप 2023 का आगाज जीत के साथ किया है. पाकिस्तान ने नेपाल को पहले मैच में 238 रन से हरा दिया है. 343 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल की टीम 23.4 ओवर में ही 104 रन पर ही सिमट गई. पाकिस्तान के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया. पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम ने 151 रन और इफ्तिखार 109 रन की पारी खेली. वहीं गेंदबाजों में शादाब खान ने सर्वाधिक 4, शाहीन और रउफ ने दो-दो विकेट लिए. नसीम शाह और नावाज को 1-1 विकेट चटकाए.