Pakistan Team Squad for Asia Cup 2023: पाकिस्तान ने एशिया कप 2023 के लिए अपने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. बाबर आजम की कप्तानी वाली इस टीम में कई युवा खिलाड़ियों को जगह मिली है. दरअसल, एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से हो रहा है. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा. पाकिस्तान और नेपाल की टीमें 30 अगस्त को आमने-सामने होगी. वहीं, 2 नंबवर को भारत और पाकिस्तान की टीमें भिड़ेंगी.

एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान

गौरतलब है कि हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व कप्तान इंजामाम-उल-हक को मुख्य चयनकर्ता के रूप में चुना है. इंजामाम ने चीफ सिलेक्टर बनते ही एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान किया. पाकिस्तान का ये स्क्वाड अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप से पहले 22 से 26 अगस्त के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. बता दें कि एशिया कप की मेजबानी पीसीबी कर रहा है लेकिन टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तर्ज पर खेला जायेगा जिसमें 4 मुकाबले पाकिस्तान और बाकि के 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जायेंगे. एशिया कप में पाकिस्तान की टीम नेपाल के खिलाफ मुल्तान में पहला मैच खेलेगी.

इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह

एशिया कप के लिए शान मसूद को पाकिस्तानी टीम से बाहर कर दिया गया है, जबकि फहीम अशरफ को जगह मिली है. इंजमाम उल हक ने टीम की घोषणा करते हुए शान मसूद का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि मसूद का प्रदर्शन अच्छा रहा है लेकिन उस स्तर का नहीं है. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने वाली टीम से हारिस सोहेल और इशानुल्लाह को भी बाहर रखा गया है. पाकिस्तान के लिए श्रीलंका में टेस्ट सीरीज के दौरान धाकड़ प्रदर्शन करने वाले सऊद शकील को एशिया कप और अफगानिस्तान सीरीज में शामिल किया गया है.

एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम

अब्दुल्लाह शफीक, फखर जमान, इमाम उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान आघा, टी. ताहिर, साउद शकील, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, फहीम अशरफ, हारिस राउफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नादिर शाह, शाहीन अफरीदी.

भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 2 सितंबर को

एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 2 सितंबर को होगा. यह पाकिस्तान का दूसरा मुकाबला होगा. जबकि इससे पहले पाकिस्तान की टीम नेपाल के साथ खेलेगी. हालांकि, भारतीय टीम का पाकिस्तान के खिलाफ पहला मुकाबला होगा. दरअसल, भारतीय टीम एशिया कप में अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी. वहीं, एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा.

एशिया कप के बाद वर्ल्ड कप में भिड़ेंगी भारत-पाकिस्तान की टीमें

वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान की टीमें 14 अक्टूबर को आमने-सामने होगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. हालांकि, यह मुकाबला पहले 15 अक्टूबर को होना था, लेकिन बाद में शेड्यूल में बदलाव किया गया. वहीं, वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है. जबकि वर्ल्ड कप का फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा. भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरूआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करेगी. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा.

पिछली बार श्रीलंका बनी थी चैंपियन

आपको बता दें कि एशिया कप का पिछला संस्करण श्रीलंका के नाम रहा था. श्रीलंका ने पिछले संस्करण में फाइनल में मुकाबले में पाकिस्तान को मात दी थी. वहीं भारत की प्रदर्शन की बात करें तो टीम इंडिया पिछले साल एशिया कप में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. ऐसे में इस साल भारतीय टीम एशिया कप में मजबूत कमबैक कर खिताब अपने नाम करने उतरेगी.

एशिया कप 2023 का पूरा शेड्यूल

30 अगस्त – पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान (पाकिस्तान)

31 अगस्त – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, कैंडी (श्रीलंका)

2 सिंतबर – पाकिस्तान बनाम भारत, कैंडी (श्रीलंका)

3 सिंतबर – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, लाहौर (पाकिस्तान)

4 सिंतबर – भारत बनाम नेपान, कैंडी (श्रीलंका)

5 सिंतबर – अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, लाहौर (पाकिस्तान)

सुपर 4

6 सिंतबर – ए1 बनाम बी1, लाहौर (पाकिस्तान)

9 सिंतबर – बी1 बनाम बी2, कोलंबो (श्रीलंका)

10 सिंतबर – ए1 बनाम ए2, कोलंबो (श्रीलंका)

12 सिंतबर – ए2 बनाम बी1, कोलंबो (श्रीलंका)

14 सिंतबर – ए1 बनाम बी1, कोलंबो (श्रीलंका)

15 सिंतबर – ए1 बनाम बी2, कोलंबो (श्रीलंका)

17 सिंतबर – फाइनल, कोलंबो (श्रीलंका)

Also Read: Asia Cup 2023 के लिए इन खिलाड़ियों को मिलेगी टीम इंडिया में जगह! देखें संभावित 15 सदस्यीय स्क्वॉड