On This Day, Laxman Historic Inning: 14 मार्च भारतीय क्रिकेट इतिहास के लिए काफी बड़ा और ऐतिहासिक दिन है. आज ही के दिन भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण और वर्तमान इंडियन हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ा था. दोनों ने कंगारूओं का यह घमंड रिकॉर्डतोड़ साझेदारी निभाकर तोड़ा था. खास बात यह भी है कि इसी पारी के बाद से लक्ष्मण को ‘वेरी वेरी स्पेशल’ और द्रविड़ को ‘द वॉल’ के नाम से जाने जाना लगा.

2001 में दोनों ने तोड़ा था कंगारूओं का घमंड

टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कोलकाता में चल रहा था. इस मैच में भारत के लिए कुछ भी सही नहीं हो रहा था. इस सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई में हारने के बाद टीम को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में फॉलोआन खेलना पड़ा. इस टेस्ट मैच का तीसरा दिन भारत का स्कोर 254/4 रन था. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से 20 रन पीछे थी. सभी को यही लग रहा था कि टीम इंडिया की हार तय है. उस वक्त लक्ष्मण 109 और द्रविड़ 155 गेंद पर 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे.


चौथे दिन लक्ष्मण और द्रविड़ ने किया कमाल

टेस्ट का चौथा दिन यह इस टेस्ट का ऐसा दिन रहा जब लक्ष्मण और द्रविड़ ने इतिहास रच दिया. चौथे दिन भारत ने पूरे दिन बल्लेबाजी की खास बात यह रही कि इस दिन भारत का एक भी विकेट नहीं गिरा. भारत की ओर से लक्ष्मण 275 और द्रविड़ 155 रन बनाकर नाबाद रहें. वहीं मैच के पांचवें दिन लक्ष्मण ऐतिहासिक 281 रनों की पारी खेलकर आउड हुए. वहीं द्रविड़ 180 रन बनाकर आउट हुए. दोनों की शानदार पारियों के बदौलत भारत ने 657-7 रनों पर अपनी फॉलोआन पारी घोषित कर दी.

Also Read: इंग्लैंड का यह स्टार खिलाड़ी बना फरवरी महीने का बना ICC प्लेयर ऑफ द मंथ, एश गार्डनर ने भी मारी बाजी
गेंदबाजी में हरभजन सिंह का चला जादू

बल्लेबाजी के बाद अब बारी गेंदबाजों की थी. इस मैच में हरभजन सिंह ने शानदार गेंदबाजी की उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 5 कंगारू बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. मैच का सबसे शानदार लम्हा उस वक्त रहा जब हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के आखिरी बल्लेबाज ग्लेन मैक्ग्रा को आउट कर पवेलियन की राह दिखाई. ऑस्ट्रेलियाई टीम 68.3 ओवर में महज 212 रनों पर आलआउट हो गई. भारत ने 171 रनों से इस ऐतिहासिक मैच को अपने नाम किया. क्रिकेट का यह मुकाबला आज भी टेस्ट का सबसे रोमांचक मुकाबला माना जाता है. वहीं लक्ष्मण द्वारा खेली गई 281 रनों की पारी क्रिकेट इतिहास की सबसे खास और शानदार पारी मानी जाती है.

फॉलोऑन के बाद जीते गए टेस्ट मैच

सिडनी, 1894: इंग्लैंड 10 रनों से जीता
लीड्स, 1981: इंग्लैंड 18 रनों से जीता
कोलकाता, 2001: भारत 171 रनों से जीता
वेलिंग्टन, 2023 : न्यूजीलैंड 1 रन से जीता