आज ही के दिन क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स मैदान पर भारत ने जीता था पहला टेस्ट मैच
भारतीय क्रिकेट फैंस आज के को कभी भूलना नहीं चाहेंगे, क्यों कि आज ही के दिन भारत ने इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान के मैदान पर पहला टेस्ट मैच जीता था,
भारतीय क्रिकेट फैंस आज के दिन को कभी भूलना नहीं चाहेंगे, क्यों कि आज ही के दिन भारत ने इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान मैदान पर पहला टेस्ट मैच जीता था, ये लॉर्ड्स मैदान इसलिए भी खास है क्यों कि इसे क्रिकेट का मक्का भी कहा जाता है. और चाहे दुनिया की कोई भी टीम क्यों ने हो हर टीम का इस मैदान पर जीतना सपना रहता है. ये बात है साल 1986 की.
उस वक्त कप्तानी कर रहे थे भारत के पहले विश्व विजेता कप्तान कपिल देव, ये जीत भारत को 11वें प्रयास में नसीब हुई थी.
भारत ने टॉस जाता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, सलामी बल्लेबाज की भूमिका में आए टिम रॉबिन्सन और ग्राहम गूच. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन लेकिन जब टिम रॉबिन्सन 35 रन के स्कोर पर थे तब वो मनिंदर सिंह का शिकार बनें. दूसरा विकेट भी इंग्लैंड का जल्द गिर गया, लेकिन ग्राहम गूच दूसरे छोर पर टिके हुए थे.
Also Read: धौनी ने दिखाई दरियादिली, बेसुध चिड़िया की बचाई जान
एक वक्त इंग्लैंड की टीम के 3 विकेट सिर्फ 92 रन के स्कोर पर गिर गए थे. लेकिन डेरेक प्रिंगल की शानदार अर्द्धशतक और गूच की शतक की बदौलत इंग्लैंड ने 294 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में भारत ने दिलीप वेंगसकर की शतकीय पारी की बदौलत 341 रन बनाएं. दिलीप ने इस मैच में 213 गेंदों पर 126 रन बनाएं.
दूसरी पारी खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम सिर्फ 180 रन बना कर सिमट गई, इस मैच के हीरो रहे कपिल देव जिन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए 22 ओवर में 52 रन देकर 4 विकेट लिए. बाद में भारत ने 5 विकेट खोकर जरूरी 136 रन 42 ओवर में बना लिए.
लेकिन इस लक्ष्य को हासिल करना भारतीय टीम को मुश्किल हो गया था क्योंकि उन्होंने अपने 5 विकेट 110 रन बना कर गंवा दिए थे लेकिन कपिल देव और रवि शास्त्री ने मिल कर टीम को जीता दिया. अंत में भारत के कप्तान कपिल देव को मैन ऑफ द मैच चुना गया था. इस मैच में भारत के लिए विकेट कीपर बल्लेबाज के रूप में किरण मोरे ने डेब्यू किया था.
Posted By : Sameer Oraon