NZ vs ENG: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी हैमिल्टन के सेडन पार्क में इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट के बाद अपने शानदार टेस्ट करियर को अलविदा कह देंगे. साउथी जब अपने अंतिम टेस्ट के लिए मैदान पर उतरे तो दर्शकों ने उनका खुलकर स्वागत किया. यह पल उस समय और भी खास हो गया जब उन्होंने अपनी बेटी को गोद में उठाया. साउदी ने 107 टेस्ट में 389 विकेट लिए हैं और न्यूजीलैंड के अब तक के दूसरे सबसे सफल रेड-बॉल गेंदबाज के रूप में संन्यास लेंगे.

NZ vs ENG: बेटी को गोद में लेकर मैदान पर पहुंचे साउदी

टिम साउदी का आखिरी टेस्ट उनके लिए यादगार बन गया. इस मुकाबले को देखने के लिए उनका पूरा परिवार स्टैंड में मौजूद था. पत्नी बायरा अपने दो बेटियों के साथ स्टेडियम में मौजूद थी. जब साउदी को उनकी टीम की ओर से विदाई दी जा रही थी तो उन्होंने अपनी बड़ी बेटी को अपनी गोद में उठाए रखा था. उनकी आंखों में आंसू थे. उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. आखिरी टेस्ट में उन्होंने बल्ले से भी कमाल दिखाया और वेस्टइंडीज के महान क्रिस गेल की बराबरी कर ली.

ENG vs NZ: टीम साउदी ने की क्रिस गेल के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी, आखिरी मैच में किया कमाल

IND vs AUS, Weather Forecast: पहला दिन बारिश में धुला, अब दूसरे दिन क्या होगा

NZ vs ENG: साउदी ने करियर में 774 विकेट चटकाए

36 साल के साउथी न्यूजीलैंड की कई बेहतरीन टीमों का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने 2010 के दशक में टीम की तरक्की देखी है. अपने पूरे करियर के दौरान, साउथी ने शेन बॉन्ड, ट्रेंट बोल्ट और नील वैगनर जैसे गेंदबाजों के साथ कुछ बेहतरीन गेंदबाजी साझेदारियां की हैं. उनके शानदार टेस्ट करियर ने उन्हें 2019-2021 चक्र के लिए ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का ताज भी जीता है. साउथी न्यूजीलैंड के लिए सभी प्रारूपों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं. उन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 में 774 विकेट अपने नाम किए हैं.

NZ vs ENG: गिलक्रिस्ट के रिकॉर्ड के बेहद करीब हैं साउदी

अपनी गेंदबाजी के अलावा, साउथी ने बल्ले से भी कमाल दिखाया है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज के मुकाबले चौथे सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं. अपने आखिरी मैच में भी साउथी ने 10 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 23 रन बनाए. इससे उनके कुल 98 छक्के हो गए और अब वे दूसरी पारी में अपने छक्कों की संख्या 100 करने की कोशिश करेंगे. वह टेस्ट क्रिकेट में छक्के लगाने के मामले में संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. उनके पास एडम गिलक्रिस्ट से आगे निकलने का मौका है.