ये खूबसूरत प्रेजेंटर वर्ल्ड कप में बिखेर रही हैं जलवा, आखिर क्यों क्रिकेट फैंस हैं इनके दीवाने
मशहूर खेल पत्रकार नेरोली मीडोज एक बार फिर सुर्खियों में हैं. वर्ल्ड कप क्रिकेट 2023 कवर करने वो भारत आई हैं. ईडन गार्डन में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका मैच को कवर कने वो कोलकाता पहुंची हैं.
![ये खूबसूरत प्रेजेंटर वर्ल्ड कप में बिखेर रही हैं जलवा, आखिर क्यों क्रिकेट फैंस हैं इनके दीवाने 1 undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/1280c859-02b3-451f-872e-65e257a89949/400452139_996847041394470_2407026463983607026_n.jpg)
मशहूर खेल पत्रकार नेरोली मीडोज एक बार फिर सुर्खियों में हैं. वर्ल्ड कप क्रिकेट 2023 कवर करने वो भारत आई हैं. ईडन गार्डन में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका मैच को कवर कने वो कोलकाता पहुंची हैं.
स्पोर्टस की अच्छी पकड़ होने के साथ-साथ निरोली को खेल के क्षेत्र में काम करने का अच्छा अनुभव है.
वर्ल्ड कप क्रिकेट को निरोली कवर भी कर रही हैं.
नेरोली मीडोज ने एएफएल और विश्व कप सहित क्रिकेट में प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं.
उनकी तारीफ में कई बार कहा जाता है कि वो अपने पेशे की सर्वश्रेष्ठ हैं. उन्हें कड़ी मेहनत, स्मार्ट और बहुत ही रोचक सवाल करने वाली प्रेजेंटर के तौर पर जाना जाता है.
वर्ल्ड कप से पहले मीडोज ने आईपीएल 2020 को भी कवर किया था. यूएई में आईपीएल में आयोजित आईपीएल में उन्होंने बेहतरीन काम किया था.
बता दें, विकिपीडिया के मुताबिक, नेरोली मीडोज एक ऑस्ट्रेलियाई टेलीविजन एंकर के साथ-साथ खेल पत्रकार और खेल टिप्पणीकार भी हैं.
मीडोज का जन्म पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के कोली में हुआ और वह ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल लीग में फ्रेमेंटल फुटबॉल क्लब का समर्थन करती हैं.
मीडोज ने टुडे टुनाइट पर स्पोर्ट्स रिपोर्टर के रूप में अपने पत्रकारिता की शुरुआत की थी.