नई दिल्ली: भारत पाकिस्तान मैच के पूर्व संध्या में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सचिन तेंदुलकर की एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की और उसमें लिखा ‘ कल अगर ऐसा कुछ करना है तो ठंड रख.’ इस तस्वीर में सचिन को वो अपनी तेज रफ्तार गेंद में आउट कर दिए हैं और फिर इस पल का जश्न मना रहे हैं. उनकी इस पोस्ट के बाद भारतीय फैंस का गुस्सा उमड़ पड़ा. सभी ने शोएब अख्तर को अपने अंदाज में जवाब देना शुरू कर दिया. भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल ने भी इस पोस्ट का जवाब दिया. भारत के मैच जीतने के बाद सचिन तेंदुलकर ने शोएब अख्तर के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, ‘मेरे मित्र आपकी सलाह का सभी ने पूरी तरह से पालन किया है, ठंड रखकर’. बता दें, शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी टीम को प्रोत्साहित करने के लिए एक तरह से सचिन को हथियार बनाया था और बात कुछ ऐसी थी, तो सचिन ने इसे दिल पर ले लिया. मानो सचिन भी मैच से एक दिन पहले किए गए ट्वीट वार का जवाब देने के लिए इंतजार कर रहे थे. और पाकिस्तान की सात विकेट से हार के बाद मास्टर ब्लास्टर ने “स्ट्रेट ट्वीट” लगाते हुए शोएब को बाउंड्री के बाहर पहुंचा दिया.



शोएब अख्तर की पोस्ट ने मचाया था ट्विटर पर बवाल

शोएब अख्तर ने मैच से ठीक एक दिन पहले सचिन तेंडुलकर और अपनी एक फोटो ट्विटर पर पोस्ट किया और उस पोस्ट में हिन्दी में लिखा ‘कल अगर ऐसा कुछ करना है, तो #ठंडरख’ जिसके बाद से मामला ट्विटर पार गरमा गया. इस पोस्ट का मतलब ये था कि कल भी अगर आप लोग कुछ इस प्रकार का प्रदर्शन करना चाहते हैं तो शांत रहें. शोएब अख्तर के द्वारा पोस्ट की गई ये तस्वीर एशियन टेस्ट चैंपियनशिप मैच की थी, जिसमें रावलपिंडी एक्सप्रेस ने पहली पारी में राहुल द्रविड़ और तेंदुलकर को लगातार दो गेंदों पर आउट किया था. दूसरी पारी में सईद अनवर की 188 रन की पारी की बदौलत पाकिस्तान ने यह मैच 46 रन से जीत लिया था.


Also Read: IND VS PAK: जश्न, उत्साह, रोमांच में डूबी रांची, जीत के नारों से गूंजी राजधानी
मुनाफ पटेल ने शोएब अख्तर को दिया उनकी पोस्ट का जवाब

शोएब अख्तर के द्वारा किया गया ये पोस्ट प्रशंसकों को पसंद नहीं आई, वहीं भारत के 2011 विश्व कप विजेता भारतीय टीम में मौजूद रहें मुनाफ पटेल ने भी पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज को करारा जवाब दिया. पटेल ने क्रिकेट की सबसे बड़ी यादों में से एक को साझा किया. इस मुकाबले में तेंदुलकर और अख्तर दोनों शामिल थे. भारत के पूर्व तेज गेंदबाज ने दोनों पक्षों के बीच 2003 विश्व कप मुकाबले की एक तस्वीर साझा की जिसमें तेंदुलकर, अख्तर के खिलाफ बेहतरीन अपर कट शॉर्ट खेलते नजर आ रहे हैं. तेंदुलकर के द्वारा लगाए गए छक्के के बाद अख्तर अपने सिर पर हाथ रखे हुए काफी निराश नजर आ रहे हैं. मुनाफ पटेल ने पोस्ट पर लिखा याद दिलाऊ क्या विश्व कप 2003, जिसका अर्थ साफ प्रतीत हो रहा है कि मुनाफ पटेल उनसे पूछ रहे हैं की क्या मुझे आपको याद दिलाना पड़ेगा 2023 का विश्व कप 2003 विश्व कप में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला सेंचुरियन में हुआ और तेंदुलकर ने तब 75 गेंदों पर 98 रन बनाकर मैच जीतने का प्रयास किया था. मुकाबले में पाकिस्तान के प्रसिद्ध गेंदबाज आक्रमण में दिखे. उस मुकाबले में पाकिस्तान के प्रसिद्ध गेंदबाज वसीम अकरम, वकार यूनिस और खुद अख्तर शामिल थे, इस मुकाबले को भारत ने भारत ने 275 रन की चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को 45.4 ओवर में हासिल कर लिया था.


Also Read: ENG vs AFG Pitch Report: जानें अरुण जेटली स्टेडियम के पिच का हाल, किस टीम को मिलेगी मदद