MS Dhoni And Sourav Ganguly Meets: चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन की तैयारी शुरू कर दी है. वह हाल ही में नेट्स पर बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते नजर आए थे. धोनी हाल ही में पुलिस की वर्दी में भी नजर आए थे, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. वहीं अब धोनी की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के साथ बातचीत करते हुए दिख रहे हैं.

जब गांगुली से मिले धोनी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी की मुलाकात दिल्ली में एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान हुई. इस दौरान दोनों ने काफी देर तक बात भी की. बता दें कि सौरव गांगुली को आगामी आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी का डायरेक्टर बनाया गया है. वहीं आईपीएल की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर धोनी और गांगुली की तस्वीर शेयर की है. इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘जब प्रिंस ने सुपर किंग से की मुलाकात.’ जिसके बाद से ही यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटौर रही हैं.



धोनी का यह आखिरी आईपीएल

वहीं ऐसा माना जा रहा है कि 41 साल के धोनी का यह आखिरी आईपीएल होगा. वह इसके बाद फ्रेंचाइजी क्रिकेट को भी अलविदा कह सकते हैं. धोनी ने पहले ही अपने कुछ बयानों से यह साफ कर दिया था कि वह अपने आईपीएल करियर का आखिरी मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के होम ग्राउंड एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेलना चाहते हैं. वहीं सौरव गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटने के बाद से दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी के डायरेक्टर बनाये गए हैं. गांगुली फ्रेंचाइजी की तीन टीमों के डायरेक्टर होंगे. दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी की दो अन्य टीमें इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) और एसए टी20 (ILT20) में हैं.

Also Read: IND vs AUS: जानिए कौन है ‘डुप्लीकेट अश्विन’ जिसके साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम कर रही है अभ्यास, देखें VIDEO