पूर्व भारतीय कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी, उनकी पत्‍नी साक्षी धौनी और बेटी जीवा अक्‍सर सोशल मीडिया पर छाये रहते हैं. अब साक्षी ने कोरोना वायरस को लेकर बेटी जीवा से हुई निजी बातचीत सोशल मीडिया पर शेयर की है. जीवा सिंह धौनी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की गई है. इस पोस्‍ट में कोरोना वायरस को लेकर जीवा के सवाल और साक्षी के जवाब है.

जीवा मां से पूछती हैं- यह वायरस जानवरों पर क्‍यों हमला नहीं करता ? सिर्फ मनुष्‍य ही इससे संक्रमित क्‍यों है ? साक्षी जवाब देती हैं- ‘हमने कुछ गलत किया होगा.’ जीवा पूछती हैं- क्‍या. साक्षी कहती हैं- मनुष्य ने प्रकृति को बहुत नकुसान पहुंचाया है.’

जीवा पूछती हैं- ‘क्‍या वो हमेशा नाराज़ हैं ? क्‍या हमने कुछ गलत किया है.’ साक्षी कहती हैं- ‘वह हमें सचेत कर रही हैं.’ जीवा- कैसे ? साक्षी- ‘वह चाहती है कि हम उसका (प्रकृति) ख्‍याल रखें.’ जीवा- मैं उसका ख्‍याल रखना चाहती हूं. मुझे क्‍या करना होगा ? साक्षी- अपने कमरे को साफ रखो. कूड़ा डस्‍टबिन में ही डालो. खाना और पानी बर्बाद नहीं करना. आसपास पड़े प्‍लास्टिक और पैकेट्स को उठाकर डस्‍टबिन में डालें. कागज बर्बाद न करें.’

जीवा फिर पूछती हैं- ‘मैं ऐसा करूंगी. क्‍या आप भी करेंगी ?’. साक्षी कहती हैं- ‘निश्चित रूप से’. जीवा- ‘हम दोनों साथ में मिलकर क्‍या कर सकते हैं मां ?’. जीवा- ‘हम साथ में पौधे लगायेंगे, सब्जियां और औषधि लगायेंगे.’ जीवा- क्‍या हमारे हमेशा ऐसा करने से प्र‍कृति खुश होगी ? क्‍या हमें वह कोई तोहफा देंगी?’ साक्षी- ‘हां.’ जीवा- ‘क्‍या गिफ्ट देंगी ?’ साक्षी- वह हमें ढेर सारा प्‍यार देंगी.’ जीवा- सच में. मां मैं प्रकृति से बहुत प्‍यार करती हूं.’

गौरतलब है कि देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नए मामले सामने आने के बाद इस घातक विषाणु से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 147 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इन मामलों में दिल्ली, कर्नाटक और महाराष्ट्र में जान गंवाने वाले तीन लोग और 25 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. मंत्रालय ने बताया कि संक्रमित लोगों के संपर्क में आए 5,700 से अधिक लोगों पर निकटता से नजर रखी जा रही है.