सैलरी 75 लाख, रन 190; जानिए बॉर्डर गावस्कर में कितने का पड़ा कोहली का 1 रन
Mohammed Siraj: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम पहला टेस्ट मैच जीत कर 1-0 से आगे है. पर्थ के पहले टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों ने कहर ढाते हुए ऑस्ट्रेलियाई पारी को तहस-नहस कर दिया था. कप्तान जसप्रीत बुमराह के साथ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में कंगारू बल्लेबाजों को टिकने का मौका ही नहीं दिया. ऑप्टस स्टेडियम के मैच में ऑस्ट्रेलिया मात्र 104 रन पर ऑलआउट हो गया था. उस मैच में सिराज ने कुल 5 विकेट लिए.
‘विकेट के पीछे मत भागो’, जस्सी भाई की सलाह आई काम
सिराज ने कप्तान जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कहा, “उन्होंने मुझे प्रेरित किया.” केप टाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2024 में भारत के पहले टेस्ट मैच में प्लेयर ऑफ द मैच प्रदर्शन में सात विकेट लेने के बाद से सिराज का पहला पांच विकेट था. दाएं हाथ के गेंदबाज के लिए यह अच्छा संकेत है. आईसीसी के साथ बात करते हुए सिराज ने कहा, “मैं हमेशा जस्सी भाई (बुमराह) से बात करता रहता हूं. यहां तक कि पहले मैच से पहले भी मैंने उनसे बात की थी कि मैं किस दौर से गुजर रहा हूं और उन्होंने मुझसे सिर्फ एक बात कही कि विकेट के पीछे मत भागो, बस एक क्षेत्र में लगातार गेंदबाजी करते रहो और अपनी गेंदबाजी का लुत्फ उठाओ. अगर तुम्हें फिर भी विकेट नहीं मिले तो तुम मुझसे कहना. इसलिए मैंने अपनी गेंदबाजी का आनंद लिया और मुझे विकेट भी मिले.
ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजी करने में अलग आत्मविश्वास मिलता है
भारत को अपना दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में खेलना है. यह मैच गुलाबी गेंद से खेला जाएगा. भारत आखिरी बार जब इस गेंद से खेला था तो उसने अपने नाम 36 रन पर ऑलआउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज करा लिया था. सिराज ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया एक ऐसी जगह है जहां एक तेज गेंदबाज आनंद लेता है क्योंकि आपको गति और उछाल मिलती है. एक तेज गेंदबाज के रूप में, आपको वह सब कुछ मिलता है जो आप चाहते हैं. इसलिए यहां आकर एक अलग तरह का आत्मविश्वास मिलता है.
गुलाबी गेंद को रोशनी में आजमाएंगे
भारत ने बीते दिन रविवार 1 दिसंबर को ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ बारिश से बाधित मैच खेला. 50-50 ओवर के मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की. गुलाबी गेंद के इस मैच में हर्षित राणा ने 4 विकेट लिए तो सिराज ने मैट रेनेशॉ को आउट कर भारत को पहला विकेट दिलाया था. गुलाबी गेंद के बारे में बात करते हुए सिराज ने कहा, “मुझे लगता है कि गुलाबी गेंद के साथ, बैक लेंथ से गेंदबाजी करना बेहतर है. क्योंकि इसे ऊपर पिच करने पर, बहुत अधिक स्विंग नहीं होती है, इसलिए जितना अधिक आप डेक को मारेंगे और सीम पर लाएंगे, यह हमारे लिए बेहतर होगा. उन्होंने आगे कहा कि सुना है कि यह गेंद रोशनी के नीचे बहुत स्विंग करती है लेकिन मैंने अभी तक रोशनी के नीचे इसके साथ गेंदबाजी नहीं की है. इसलिए जब हम एडिलेड जाएंगे और अभ्यास करेंगे, तो हम इसे आजमाएंगे.”