7 इंडियन बॉलरों ने आईपीएल में जीता है पर्पल कैप, जानें सूची में कौन-कौन हैं शामिल
आज हम आपको उन आठ भारतीय गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेकर पर्पल कैप को अपने नाम किया है.
![7 इंडियन बॉलरों ने आईपीएल में जीता है पर्पल कैप, जानें सूची में कौन-कौन हैं शामिल 1 undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/f4a171fc-5b4d-4f4e-8107-d13ac6037af8/GettyImages_123382206.jpg)
पर्पल कैप जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी आरपी सिंह हैं. आईपीएल 2009 में 23 विकेट लेकर उन्होंने पर्पल कैप हासिल किया था
प्रज्ञान ओझा ने आईपीएल 2010 का पर्पल कैप जीता था. वह ऐसा करने वाले पहले स्पिनर बने थे.
मोहित शर्मा ने आईपीएल 2014 का पर्पल कैप अपने नाम किया था
भुवनेश्वर कुमार के सिर आईपीएल 2016 की पर्पल कैप सजी थी
भुवनेश्वर ने आईपीएल 2017 का भी पर्पल कैप अपने नाम किया था.
भुवनेश्वर लगातार दो पर्पल कैप जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं
हर्षल पटेल आईपीएल 2021 में 32 विकेट चटकाकर पर्पल कैप के हकदार बने थे.
युजवेंद्र चहल ने आईपीएल 2022 का पर्पल कैप जीता था.
मोहम्मद शमी ने आईपीएल 2023 का पर्पल कैप अपने नाम किया था.