भारतीय महिला क्रिकेट टीम में एक बार फिर से विवाद चरम पर है. पिछले हफ्ते डब्ल्यूवी रमन की जगह पूर्व ऑफ स्पिनर रमेश पोवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनाया गया.

इधर रमन को हटाये जाने पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन भड़क गये हैं. मोहम्मद अजहरूद्दीन ने रमन की तारीफ करते हुए ट्वीट किया और लिखा, खेल को लेकर डब्ल्यूवी रमन की समझ और कोचिंग कौशल कई लोगों के लिए काफी उपयोगी हो सकता है. उसने अधिक चतुर लोग बेहद कम हैं और उसके पास कई साल का अनुभव है.

Also Read: WTC Final 2021 : न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी, कोहली सेना के आगे कहीं नहीं टिकती कीवी टीम

रमन को विवादास्पद तरीके से हटाये जाने के बाद मदनलाल की अगुआई वाली क्रिकेट सलाहकर समिति (सीएसी) और नीतू डेविड की अगुआई वाला चयन पैनल बीसीसीआई अधिकारियों की नजरों में आ गया है.

गौरतलब है कि रमन की कोचिंग में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई. रमन को सर्वश्रेष्ठ भारतीय कोचों में से एक माना जाता है.

Also Read: India vs Sri Lanka : भारत के खिलाफ सीरीज से पहले श्रीलंकाई क्रिकेट में बड़ा बवाल, खिलाड़ियों ने संन्यास की धमकी दी !

विवादों में रहे हैं रमेश पोवार

मालूम हो कि रमन को हटाकर रमेश पोवार को कोच बनाया गया है, लेकिन उनका विवादों से गहरा नाता रहा है. पोवार को 2018 में मिताली राज के साथ विवाद के बाद कोच पद से हटाया गया था.

Posted By – Arbind Kumar Mishra