सैलरी 75 लाख, रन 190; जानिए बॉर्डर गावस्कर में कितने का पड़ा कोहली का 1 रन
Mitchell Santner New Captain: न्यूजीलैंड क्रिकेट ने टी20 और ओडीआई टीम के लिए नए कप्तान की घोषणा कर दी है. केन विलियम्सन ने 2024 के टी20 विश्वकप के बाद सफेंद गेंद के क्रिकेट की कप्तान पद को छोड़ दिया था, जिसके बाद से न्यूजीलैंड कोई भी लिमिटेड ओवर क्रिकेट नहीं खेला. हालांकि अब आगामी मैचों के लिए उसने टीम के अनुभवी खिलाड़ी मिचेल सैंटनर को जिम्मेदारी सौंपी है. न्यूजीलैंड को इसी साल दिसंबर के अंतिम में श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है. इसके बाद कीवी टीम पाकिस्तान में एक ट्राई सीरीज खेलेगी और उसके बाद वह चैंपियंस ट्रॉफी में भी शिरकत करेगी.
पहले भी कर चुके हैं कप्तानी
न्यूजीलैंड के लिए 243 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले सैंटनर चार वनडे और 24 टी20I मैचों में भी टीम का नेतृत्व किया है. उन्होंने पहली बार नवंबर 2020 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20I में टीम का नेतृत्व किया. इसके बाद 2022 में स्कॉटलैंड के खिलाफ एकमात्र वनडे में भी टीम का नेतृत्व करके न्यूजीलैंड के 24वें वनडे कप्तान बने थे. सैंटनर की कप्तानी में न्यूजीलैंड को 13 मैचों में जीत तो 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
कप्तानी करना बड़े सम्मान की बात
कप्तानी मिलने पर उन्होंने इसे एक बड़ा सम्मान और विशेषाधिकार बताया. उन्होंने आगे कहा, “जब आप छोटे बच्चे थे तो मेरा सपना हमेशा न्यूजीलैंड के लिए खेलने का होता था, लेकिन दो प्रारूपों में आधिकारिक तौर पर अपने देश का नेतृत्व करने का अवसर पाना विशेष है. यह एक नई चुनौती है और मैं सफेद गेंद वाले क्रिकेट के उस महत्वपूर्ण दौर में शामिल होने के लिए उत्साहित हूं जो हमारे सामने है.” सैंटनर न्यूजीलैंड की उस टीम का हिस्सा थे, जिसने इस साल भारत को उसके घर में ही 36 साल बाद पहली बार हराया. उन्होंने पुणे में हुए दूसरे टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करते हुए 13 विकेट निकाले थे, जिसमें भारत की करारी हार हुई थी. इंग्लैंड के खिलाफ हैमिल्टन में हुए तीसरे टेस्ट में भी सैंटनर ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के खिलाफ अब तक की सबसे जीत दिलाने में मदद की.
‘फ्लैटलाइन’ कीवी टीम के चुनिंदा खिलाड़ी, जिन्होंने खेले 100 मैच
अपने शांत और सहज व्यवहार के कारण उन्हें अपनी डोमेस्टिक टीम नॉर्दन डिस्ट्रिक्ट की ओर से “फ्लैटलाइन” उपनाम मिला था. अब टीम की जिम्मदारी भी उन पर डाल दी गई है. 107 वनडे मैचों में 108 विकेट और 106 टी20I मैचों में 117 विकेट हासिल करने वाले सैंटनर न्यूजीलैंड के उन चार खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने दोनों फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के लिए 100 से अधिक मैच खेले हैं. सैंटनर ने आईपीएल में भी 18 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 15 विकेट हासिल किए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से 2019 में डेब्यू करने वाले सैंटनर को इस बार 2025 आईपीएल सीजन के लिए मुंबई इंडियंस ने 2 करोड़ रुपये में अपनी टीम से जोड़ा है.
IND vs AUS: ‘खुद उठा लो’, गेंद को जमीन पर गिराकर Akash Deep ने ट्रेविस हेड को दिखाया ठेंगा