सैलरी 75 लाख, रन 190; जानिए बॉर्डर गावस्कर में कितने का पड़ा कोहली का 1 रन
मुख्य बातें
MI vs RR IPL 2021 आईपीएल 2021 के 51वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स पर 8 विकेट की धमाकेदार जीत दर्ज की. मुंंबई ने राजस्थान को पहले 90 रन पर रोक दिया, फिर दो विकेट खोकर 8.2 ओवर में 94 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. किशन ने छक्का जड़कर अपना अर्धशतक जमाया और मुंबई को जीत भी दिलाया.