मुंबई : भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का नाम न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद वानखेड़े स्टेडियम के ऑनर्स बोर्ड में दर्ज किया गया. भारत ने सोमवार को न्यूजीलैंड को 372 रन से हराने से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली और दूसरी पारी में मयंक ने क्रमशः 150 और 62 रन बनाए.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में ऑनर्स बोर्ड के साथ मयंक की तस्वीरें साझा की. बीसीसीआई ने ट्वीट किया कि वानखेड़े में ऑनर्स बोर्ड पर नाम अंकित है. बहुत अच्छा, मयंक अग्रवाल. दूसरे टेस्ट में मयंक अग्रवाल के प्रदर्शन के बारे में बोलते हुए, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि मयंक से शानदार खेला.

Also Read: IND v NZ Test: मयंक अग्रवाल को बड़ी पारी के लिए राहुल द्रविड़ ने दिये थे टिप्स, क्रिकेटर ने खोला राज

विराट कोहली ने कहा कि मयंक ने लंबी पारी के लिए शानदार एफोर्ट दिखाया. हम सभी अपने करियर में कुछ चरणों से गुजरे हैं. जहां हमें अपने प्रदर्शन का प्रभाव छोड़ना पड़ता है और उसने ऐसा ही किया. इससे उसे आने वाले वर्षों में भारत के लिए लगातार बने रहने में मदद मिलेगी. यह निश्चित रूप से एक पूंजी है. इस प्रकार की पारी निश्चित रूप से उसे आत्मविश्वास देगी.

भारत ने सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए दो मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड को 372 रन से हरा दिया. यह भारत की अपने देश में सबसे बड़ी रनों से जीत है. इस जीत के साथ टीम इंडिया फिर से आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पर आ गयी है.

Also Read: IND vs NZ: मयंक अग्रवाल ने शानदार शतक जड़कर बढ़ाया कोच राहुल द्रविड़ का सिरदर्द, सामने आयी बड़ी वजह

न्यूजीलैंड पर जीत का मतलब यह भी है कि भारत ने दो मैचों की श्रृंखला 1-0 से सील कर दी है और अब कोहली की टीम 26 दिसंबर से शुरू होने वाले तीन टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीका का रुख करेगी. न्येजीलैंड को भारत में रोहित की कप्तानी में तीन मैचों के टी-20 सीरीज में भी करारी हार का सामना करना पड़ा है.