Lookback 2024, 2024 Cricketers Retirement: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट ड्रॉ घोषित कर दिया गया. खराब रोशनी के कारण समाप्त किए गए मैच के बाद भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास की घोषणा कर दी. पांच मैचों की सीरीज के बीच उन्होंने रिटायरमेंट की घोषणा करके सबको चौंका दिया. लेकिन वे इस साल संन्यास लेने वाले अकेले खिलाड़ी नहीं है. 2024 में अब तक भारत के 12 खिलाड़ियों सहित विश्व क्रिकेट में कुल 31 खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान किया. 

क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में खेलना और लंबा कैरियर बिताना सभी खिलाड़ियों की चाहत होती है. लगातार उच्च कोटि का प्रदर्शन बरकरार रख पाना आसान नहीं होता. इसी वजह से कुछ खिलाड़ी क्रिकेट एक फॉर्मेट से संन्यास लेते हुए अन्य में खेलना जारी रखते हैं. इस साल विराट और रोहित शर्मा ने भी टी20 विश्वकप जीतने के बाद टी20 क्रिकेट से संन्यास लिया, लेकिन वे ओडीआई और टेस्ट क्रिकेट खेलते रहेंगे. लेकिन दिनेश कार्तिक और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गजों ने सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया. 

2024 Cricketers Retirement: भारतीय क्रिकेटर्स जिन्होंने लिया रिटायरमेंट

रविचंद्रन अश्विन

18 दिसंबर को ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. एडिलेड में खेला गया दूसरा टेस्ट उनका आखिरी टेस्ट रहा.

विराट कोहली

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इस साल 2024 का टी20 विश्व कप जीतने के बाद टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. अपने टी20 कैरियर में विराट ने 125 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 48.69 की औसत से 4188 रन बनाए.

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने भी T20 विश्व कप 2024 ट्रॉफी जीतने के बाद टी20 से संन्यास ले लिया. टी20 क्रिकेट में रिकॉर्ड सबसे ज्यादा छक्के (205)  मारने वाले हिटमैन रोहित ने 159 टी20 मैचों में 4231 रन बनाकर अपना कैरियर समाप्त किया.

रवींद्र जडेजा

विश्व के नंबर वन ऑलराउंडर रहे रवींद्र जडेजा ने भी टी20 विश्व कप के बाद अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर को विराम दे दिया. उन्होंने 74 टी20 मैचों में 54 विकेट लेने के साथ 515 रन भी बनाए. 

शिखर धवन

बाएं हाथ के ओपनर शिखर धवन ने दिसंबर 2022 में भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेला था. आखिरकार लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे शिखर ने इस साल संन्यास की घोषणा कर दी. उन्होंने 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मैच खेले, जिसमें 24 शतक और 55 अर्द्धशतकों सहित कुल 10867 रन बनाए.

ऋद्धिमान साहा

भारत और बंगाल के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने. 3 नवंबर को रिद्धिमान साहा ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया. 

दिनेश कार्तिक

भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन फिनिशर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी 2024 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया. दिनेश कार्तिक का आखिरी मैच 2022 में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के दौरान था. 

सौरभ तिवारी
पूर्व बल्लेबाज सौरभ तिवारी 2024 में संन्यास लेने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर थे. 2010 में डेब्यू करने वाले तिवारी ने तीन वनडे मैच खेले. लेकिन आगे उन्हें राष्ट्रीय टीम में कोई मौका नहीं मिला.

वरुण आरोन
झारखंड के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने भी रणजी ट्रॉफी 2023-24 के बाद संन्यास ले लिया. अपनी चोट ने उन्हें अपने कैरियर में काफी नुकसान हुआ. वे 2011-2015 के बीच कुल 18 मैच खेलकर 29 विकेट ले पाए.

केदार जाधव
केदार जाधव ने जून में खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की. 39 साल के जाधव ने भारत के लिए 73 वनडे और नौ टी20 मैचों में 1389 रन बनाए और 27 विकेट लिए.

बरिंदर सरन
जून 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 में पदार्पण करने वाले पंजाब के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बरिंदर सरन ने इस साल 31 साल की उम्र में संन्यास ले लिया.

सिद्धार्थ कौल
भारतीय गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने भी भारतीय क्रिकेट करियर को इसी साल अलविदा कह दिया. 34 वर्षीय पंजाब के क्रिकेटर ने 2018 से 2019 तक भारत के लिए तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेले. उन्होंने तीन मैचों में सिर्फ़ चार टी20 विकेट लिए, जबकि वह अपने वनडे करियर में एक भी विकेट नहीं ले पाए.

तीसरा टेस्ट ड्रॉ, टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किल, जानें WTC फाइनल अब कैसे पहुंचेगा भारत

2024 Cricketers Retirement: अन्य देशों के खिलाड़ी, जिन्होंने क्रिकेट को कहा अलविदा

न्यूजीलैंड– नील वैगनर, कॉलिन मुनरो, टिम साउदी

ऑस्ट्रेलिया- डेविड वार्नर, मैथ्यू वेड, विल पुकोवस्की

पाकिस्तान- इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद इरफान

द. अफ्रीक- हेनरिक क्लासेन, डीन एल्गर, डेविड वीज (ये नामीबिया की टीम में भी खेले)

इंग्लैंड- जेम्स एंडरसन, मोइन अली, डेविड मलान 

वेस्टइंडीज- शैनन गेब्रियल 

बांग्लादेश- शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह

नीदरलैंड- साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट

वो खिलाड़ी जिसने तोड़ा भारत की दिल, ‘स्प्रिंग बैट’ वाले रिकी पोंटिंग आज लगा रहे हैं बर्थडे का पचासा

अश्विन ने किया संन्यास का ऐलान, बीच सीरीज में रिटायरमेंट के बाद विराट के साथ दिखे इमोशनल