सैलरी 75 लाख, रन 190; जानिए बॉर्डर गावस्कर में कितने का पड़ा कोहली का 1 रन
भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर भी झारखंड के रंग में रंगे नजर आए. गावस्कर आदीवासी लड़की हेमा मुंडा द्वारा बनायी गया पत्ते की टोपी पहने नजर आए.