KL Rahul and Shreyas Iyer Injury Update: एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप 2023 से ठीक पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है. दरअसल, चोट और सर्जरी के बाद नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे स्टार खिलाड़ी केएल राहुल और श्रेयस अय्यर अभी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं. उम्मीद लगाई जा रही थी कि दोनों की एशिया कप से वापसी हो सकती है, लेकिन फैंस को निराश होना पड़ा है. वहीं इन दोनों खिलाड़ियों की फिटनेस ने बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता बढ़ा दी है.

एशिया कप में नहीं खेल पाएंगे राहुल और अय्यर

क्रिकबज के एक रिपोर्ट मुताबिक, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं और दोनों एशिया कप से बाहर हो सकते हैं. यदि ऐसा होता है तो फिर इन दोनों का वर्ल्ड कप में खेलना भी मुश्किल होगा. बता दें कि राहुल ने जांघ की सर्जरी कराई थी जबकि अय्यर ने स्ट्रेस फ्रैक्चर को ठीक करने के लिए अपनी पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी कराई थी. सीनियर बल्लेबाज केएल राहुल के श्रीलंका में होने वाले एशिया कप में नहीं खेलने की पूरी संभावना है, क्योंकि उन्हें अपनी हैमस्ट्रिंग चोट से उबरने में और अधिक समय लगेगा. वहीं एशिया कप के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम का ऐलान इसी हफ्ते हो सकता है.

फैंस की उम्मीदों को लगा बड़ा झटका

हालांकि, एक दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में केएल राहुल बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग प्रैक्टिस करते नजर आए थे. इसके बाद फैंस के बीच उम्मीद जगी कि केएल राहुल एशिया कप में खेलते नजर आएंगे. लेकिन एक बार फिर फैंस की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, पिछले लंबे वक्त से केएल राहुल क्रिकेट मैदान से दूर हैं. आईपीएल 2023 सीजन के दौरान केएल राहुल चोट का शिकार हो गए थे. जिसके बाद वह अपनी सर्जरी और रिकवरी पर काम कर रहे थे. वहीं, केएल राहुल के अलावा श्रेयस अय्यर भी एशिया कप में नहीं खेल पाएंगे.

वर्ल्ड कप में भी राहुल और अय्यर के खेलने पर सस्पेंस

भारतीय टीम लगातार मिडिल ऑर्डर की समस्या से जूझ रही है. ऐसा माना जा रहा था कि केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी के बाद मिडिल ऑर्डर की समस्या सुलझ सकती है. लेकिन अब सवाल है कि क्या वर्ल्ड कप तक केएल राहुल और श्रेयस अय्यर फिट हो पाएंगे? अगर वर्ल्ड कप तक केएल राहुल और श्रेयस अय्यर फिट नहीं हो पाएंगे, तो यह रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है. बगैर फॉर्म और फिटनेस साबित किए किसी भी प्लेयर का वर्ल्ड कप के लिए सिलेक्शन होना बेहद मुश्किल है. ऐसे में राहुल और श्रेयस के सामने वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.

आपको बता दें कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा भी एनसीए में रिहैब कर रहे थे. मगर यह दोनों पूरी तरह फिट हो गए हैं. साथ ही आयरलैंड दौरे के लिए दोनों का सिलेक्शन भी हुआ है. बड़ी बात है कि बुमराह को आयरलैंड दौरे के लिए कप्तानी भी सौंपी गई है. अब देखना होगा कि राहुल और श्रेयस किस तरह से टीम में वापसी कर पाते हैं. फिलहाल, भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर है. टीम इंडिया ने टेस्ट और वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को हराया. अब भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को खेला जाएगा.

कब से कब तक होगा एशिया कप का आयोजन

बता दें कि एशिया कप 30 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाना है. हालांकि, यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा. जिसके 4 मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे जबकि 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे. एशिया कप 2023 में भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और नेपाल भाग लेंगे. टूर्नामेंट के लिए ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और नेपाल को रखा गया है जबकि ग्रुप बी में बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीम शामिल है.

एशिया कप 2023 का पूरा शेड्यूल

30 अगस्त – पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान (पाकिस्तान)

31 अगस्त – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, कैंडी (श्रीलंका)

2 सिंतबर – पाकिस्तान बनाम भारत, कैंडी (श्रीलंका)

3 सिंतबर – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, लाहौर (पाकिस्तान)

4 सिंतबर – भारत बनाम नेपान, कैंडी (श्रीलंका)

5 सिंतबर – अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, लाहौर (पाकिस्तान)

सुपर 4

6 सिंतबर – ए1 बनाम बी1, लाहौर (पाकिस्तान)

9 सिंतबर – बी1 बनाम बी2, कोलंबो (श्रीलंका)

10 सिंतबर – ए1 बनाम ए2, कोलंबो (श्रीलंका)

12 सिंतबर – ए2 बनाम बी1, कोलंबो (श्रीलंका)

14 सिंतबर – ए1 बनाम बी1, कोलंबो (श्रीलंका)

15 सिंतबर – ए1 बनाम बी2, कोलंबो (श्रीलंका)

17 सिंतबर – फाइनल, कोलंबो (श्रीलंका)

Also Read: IND vs WI: रोहित शर्मा और विराट कोहली को रेस्ट दिए जाने पर हार्दिक पांड्या ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा