सैलरी 75 लाख, रन 190; जानिए बॉर्डर गावस्कर में कितने का पड़ा कोहली का 1 रन
मुख्य बातें
KKR vs RR IPL 2021 आईपीएल 2021 के 54वें मुकाबले में केकेआर ने राजस्थान पर 86 रनों की धमाकेदार जीत दर्ज की. केकेआर ने पहले राजस्थान के सामने 171 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, फिर 16.1 ओवर में राजस्थान को 85 रन पर ढेर कर दिया. मैच से जुड़ी हर अपडेट आप यहां देख सकते हैं.