Kapil dev viral video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसके बारे में लोग जानना चाहते हैं. इस वीडियो को पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया है. गंभीर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो साझा किया है जिसमें विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव जैसे दिखने वाला एक शख्स नजर आ रहा है. इस शख्स के साथ दो लोग मारपीट करते दिख रहे हैं. वीडियो में दिख रहे शख्स के हाथ बंधे हुए हैं और मुंह कपड़े से आधा ढंका हुआ है. गंभीर ने वीडियो शेयर कर कपिल देव की सेहत को लेकर चिंता जताई.

गौतम गंभीर ने अपने एक्स प्रोफाइल पर वीडियो पोस्ट करके लिखा कि क्या किसी और को भी यह क्लिप मिली है? आशा है कि यह वास्तव में कपिल देव नहीं हैं और कपिल पाजी ठीक हैं! इस पोस्ट में उन्होंने कपिल देव को भी टैग किया है. हालांकि अभी तक कुछ भी पुष्टि नहीं हो पाई है कि वीडियो में दिखने वाला शख्स आखिर है कौन ? लेकिन सोशल मीडिया पर कपिल देव के फैंस इसे एक विज्ञापन होने का दावा कर रहे हैं. फैंस ने व्यूज के लिए इतना नीचे गिरने पर विज्ञापन कंपनियों की आलोचना की है.

Also Read: वर्ल्ड कप जीत सकती है टीम इंडिया, विश्व विजेता कप्तान कपिल देव ने की भविष्यवाणी

आपको बता दें कि कपिल देव को आखिरी बार वाराणसी में देखा गया था जब वह उत्तर प्रदेश के वाराणसी में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास समारोह में पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर के साथ पीएम मोदी के साथ शामिल हुए थे.