भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने पांच अक्टूबर से भारत में होने वाले आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 से पहले भारत के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को ‘गोल्डन टिकट’ प्रदान किया. दस टीमें इस वैश्विक टूर्नामेंट में पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक एम दूसरे से 10 शहरों में भिड़ेंगी. अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम टूर्नामेंट के उद्घाटन और फाइनल की मेजबानी करेगा. इस आयोजन में 46 दिनों में 48 मैच खेले जाएंगे.

बीसीसीआई ने शेयर की तस्वीर

बीसीसीआई ने अपने एक्स हैंडल पर सचिन तेंदुलकर के साथ जय शाह की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्हें बीसीसीआई के ‘गोल्डन टिकट फॉर इंडिया आइकॉन्स’ कार्यक्रम के एक भाग के रूप में वर्ल्ड कप ‘गोल्डन टिकट’ प्रदान करते हुए देखा जा सकता है. बीसीसीआई ने लिखा, ‘क्रिकेट और राष्ट्र के लिए एक प्रतिष्ठित क्षण! हमारे “गोल्डन टिकट फॉर इंडिया आइकॉन्स” कार्यक्रम के हिस्से के रूप में, बीसीसीआई के मानद सचिव जयशाह ने भारत रत्न सचिन तेंदुलकर को गोल्डन टिकट प्रदान किया.’

बीसीसीआई ने कही यह बात

बीसीसीआई ने आगे लिखा, ‘क्रिकेट उत्कृष्टता और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक, सचिन तेंदुलकर की यात्रा ने पीढ़ियों को प्रेरित किया है. अब, वह आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा होंगे, लाइव एक्शन देखेंगे.’ विश्व कप 2011 की विजेता टीम का हिस्सा रहे सचिन तेंदुलकर के नाम एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय प्रारूप में सबसे अधिक रन हैं. उन्होंने 463 मैचों में 18,426 रन बनाए हैं.

Also Read: 800 Trailer: सचिन तेंदुलकर ने श्रीलंकाई क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक का ट्रेलर किया लॉन्च

सचिन ने वर्ल्ड कप में बनाए हैं सबसे अधिक रन

विश्व कप टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी सचिन के नाम है. उन्होंने 45 मैचों में 2,278 रन बनाए, जिसमें छह विश्व कप शामिल थे. सचिन ने छह शतकों और 15 अर्द्धशतकों की मदद से 56.95 की औसत से ये रन बनाए हैं. टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 152 रहा है. सचिन ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में दो गोल्डन बैट पुरस्कार जीते हैं.

दो बार जीता है गोल्डन बैट

वर्ल्ड कप 1996 में सचिन तेंदुलकर ने 523 रन बनाकर गोल्डन बैट पाने वाले पहले भारतीय बने थे. टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने के लिए उन्हें 2003 में गोल्डन बैट का पुरस्कार भी मिला. उन्होंने भारत के लिए 11 मैचों में 673 रन बनाए थे. वनडे इंटरनेशनल में सचिन के नाम 51 और टेस्ट क्रिकेट में 49 शतक हैं. इस समय कोई भी बल्लेबाज सचिन के टेस्ट शतक के रिकॉर्ड के करीब भी नहीं है.

Also Read: World Cup से पहले सचिन तेंदुलकर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, चुनाव आयोग ने बनाया ‘नेशनल आइकॉन’

अमिताभ बच्चन को भी दिया गया गोल्डन टिकट

इससे पहले जय शाह ने मंगलवार को प्रतिष्ठित बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन को भी यह विशेष ‘गोल्डन टिकट’ भेंट किया था. बीसीसीआई ने टीम इंडिया को लगातार समर्थन देने के लिए बिग बी को धन्यवाद देने के लिए एक्स का सहारा लिया. बीसीसीआई ने लिखा था, ‘हमारे स्वर्णिम प्रतीकों के लिए गोल्डन टिकट! बीसीसीआई के मानद सचिव जय शाह को हमारे गोल्डन टिकट को ‘मिलेनियम के सुपरस्टार’ श्री अमिताभ बच्चन को प्रस्तुत करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. एक महान अभिनेता और एक समर्पित क्रिकेट प्रेमी, श्री बच्चन का अटूट समर्थन टीम इंडिया और हम सभी को प्रेरित करता रहेगा. हम आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में उनके शामिल होने से रोमांचित हैं.’

2023 World Cup India Squad

  • रोहित शर्मा (कप्तान)

  • शुभमन गिल

  • विराट कोहली

  • श्रेयस अय्यर

  • ईशान किशन

  • केएल राहुल

  • हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान)

  • सूर्यकुमार यादव

  • रवींद्र जडेजा

  • अक्षर पटेल

  • शार्दुल ठाकुर

  • जसप्रीत बुमराह

  • मोहम्मद शमी

  • मोहम्मद सिराज

  • कुलदीप यादव.

टीम इंडिया के मैचों का शेड्यूल

  • 08 अक्टूबर : भारत vs ऑस्ट्रेलिया – चेन्नई

  • 11 अक्टूबर : भारत vs अफगानिस्तान – नई दिल्ली

  • 14 अक्टूबर : भारत vs पाकिस्तान – अहमदाबाद

  • 19 अक्टूबर : भारत vs बांग्लादेश – पुणे

  • 22 अक्टूबर : भारत vs न्यूजीलैंड – धर्मशाला

  • 29 अक्टूबर : भारत vs इंग्लैंड – लखनऊ

  • 02 नवंबर : भारत vs श्रीलंका – मुंबई

  • 05 नवंबर : भारत vs साउथ अफ्रीका – कोलकाता

  • 12 नवंबर : भारत vs नीदरलैंड्स – बेंगलुरु