ICC T20 World Cup 2022: भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी पीठ की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका सीरीज से बाहर हो गए हैं और इस समय बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में हैं. ऐसे में खबरें आ रही हैं कि बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए हैं. वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली का कहना है कि अभी वर्ल्ड कप शुरू होने में वक्त है इसलिए बुमराह के खेलने की उम्मीद जताई जा सकती है. इस बारे में कुछ भी बोलना जल्दबाजी होगा.

बुमराह अभी टी20 वर्ल्ड कप से बाहर नहीं: गांगुली

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक न्यूज वेबसाइट से बात करते हुए कहा, ‘जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर नहीं हुए हैं. वर्ल्ड कप की शुरुआत होने में वक्त है. हमें इंतजार करना चाहिए और कुछ भी जल्दबाजी में नहीं कहना चाहिए.’ बता दें कि बुमराह पीठ दर्द की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं. जिसके चलते वह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं. दरअसल, बुमराह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच से भी बाहर थे. बीसीसीआई ने बताया था कि बुमराह पीठ के दर्द की वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर हुए हैं.


Also Read: T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर गेंदबाजों को मिलेगा फायदा, दुनिया के नंबर वन गेंदबाज का दावा
बुमराह के खेलने को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं

हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान भी बुमराह की फिटनेस पर सवाल खड़े हुए. बुमराह के टी20 वर्ल्ड कप में खेलने पर अभी तक स्थिति साफ नहीं है. अभी तय भी नहीं पता है कि अगर बुमराह टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना होते भी हैं तो वो पाकिस्तान के खिलाफ खेल पाएंगे या नहीं. बुमराह के नहीं खेलने की स्थिति में मोहम्मद शमी या फिर मोहम्मद सिराज को टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है. फिलहाल बुमराह एनसीए में हैं और रिहैब काफी लंबा और कठिन होगा.

मेडिकल टीम बार-बार कर रही है जांच

बीसीसीआई के सूत्रों ने बताया है कि मेडिकल टीम बुमराह का बार-बार परीक्षण और स्कैन कर रही है. अब वह पांच अक्टूबर को भारत की टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया की यात्रा नहीं करेंगे और अगर वह फिट होते हैं तो बाद में ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे. बीसीसीआई विश्व कप के लिए बुमराह को रखना चाहता है और उसने मेडिकल टीम से कहा है कि वह एनसीए में उसकी अच्छी तरह से जांच करे. बोर्ड एक प्रतिशत भी संभावना पर भरोसा कर रहा है कि वह शायद ऑस्ट्रेलिया में खेल सकें.

Also Read: ICC T20 World Cup 2022 की विजेता टीम पर होगी धनवर्षा, हारने वाली टीम भी होगी मालामाल, जानें प्राइज मनी