टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस का मुकाबला देखने पहुंचे थे. बता दें कि पंत दिल्ली कैपिटल्स के नियमित कप्तान हैं, लेकिन दिसंबर 2022 के आखिर में एक कार दुर्घटना में वह बुरी तरह घायल हो गये थे और इस समय रिकवरी कर रहे हैं. इन चोटों के कारण ऋषभ पंत न केवल आईपीएल 2023 सीजन से पूरी तरह बाहर हो गये हैं, बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी वह नहीं खेल पायेंगे.

फैंस ने पंत का किया जोरदार स्वागत

भीषण कार दुर्घटना के बाद अपनी पहली सार्वजनिक उपस्थिति में फिरोज शाह कोटला स्टेडियम के दर्शकों ने ऋषभ पंत का जोरदार स्वागत किया. कई फैंस के हाथों में आई लव यू पंत और आई मिस यू पंत के पोस्टर थे. समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा साझा किये गये एक वीडियो में पंत कार से उतरकर स्टेडियम के अंदर प्रवेश करते देखे जा सकता है. इस वीडियो में पंत के एक हाथ में सहारा लेने के लिए एक लाठी है.

Also Read: IPL 2023 : ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान, जानें उन क्रिकेटर्स के नाम
फैंस लेकर पहुंचे थे बैनर और पोस्टर

इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कई फोटो और वीडियो शेयर किये, जिसमें पंत को देखा जा सकता है. दिल्ली ने साथ ही फैंस की तस्वीरें भी शेयर की जिसमें वे पंत की जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. जब प्रशंसकों ने इस फेमस स्टेडियम के कार्यकारी बॉक्स में डीसी कप्तान को देखा तो उनका उत्साह देखने लायक था. पंत ने काफी देर तक स्टैंड में बैठकर मैच देखा. हालांकि गुजरात ने दिल्ली को इस मुकाबले में 6 विकेट से हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की.

https://twitter.com/DelhiCapitals/status/1643307293092478976


कुलदीप यादव ने पंत को दी बधाई

स्पिनर कुलदीप यादव ने पंत को बधाई देते हुए कहा कि हम दिल्ली में हैं, हम अपना पहला मैच यहां खेलेंगे, हम आपको मिस कर रहे हैं. मैं आपके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. जल्द स्वस्थ हों. बता दें कि पंत की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के स्टार डेविड वॉर्नर दिल्ली की कप्तानी कर रहे हैं. हालांकि उनको लगातार दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. फिर भी उम्मीद की जा रही है कि अनुभवी सलामी बल्लेबाज वार्नर दिल्ली को पटरी पर ले आयेंगे.