IPL 2025: ऋषभ पंत या निकोलस पूरन, कौन होगा LSG का कप्तान? टीम के मालिक ने तोड़ी चुप्पी
VIRAL VIDEO: क्रिकेट का क्रेज काफी पुराना है. हम सभी जानते हैं कि जिस किसी को भी इस खेल का बुखार चढ़ा. वह कभी उतर ही नहीं सकता है. भले सभी अपने काम का वयस्थ होकर क्रिकेट देखना और खेलना छोड़ दे लेकिन मौका मिलने पर बैट और बॉल को पकड़ने से बाज भी नहीं आते हैं. इसी बात को सही साबित करते हैं 102 साल के बूढ़े व्यक्ति हाजी करम दीन. हाजी करम दीन 102 साल की उम्र में नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए इनकी ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. आप भी देखें इस वीडियो को.